गढ़शंकर। आर्दश सौशल वैल्फेयर सोसायिटी दुारा गांव बढ़ेसरों में नौ जनवरी को धीआं दी लोहड़ी मनाए जाने के लिए आयोजित समागम को कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण रद्द कर दिया गया। यह जानकारी सोसायिटी के संस्थापक सतीश सोनी ने देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दुारा लगाए कोरोना प्रतिबंधों व लोगो की सेहत की सुरक्षा को देखते हुए कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया। जव कोरोना का प्रकोप कम हो जाएगा तव अव यह प्रोग्राम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से वचने के लिए हम सभी को अपना ध्यान देना चाहिए और सेहत विभाग की गाईड लाईनस की पालणा करनी चाहिए और बिना मासक व बिना कारण घर से बाहर ना जाए।