कोरोना वायरस: एस.एस.पी की ओर से स्वास्थ्य प्रोटोकाल में लापरवाही न अपनाने की अपील

by

कोरोना से बचाव के लिए जिला पुलिस की ओर से 24 घंटे में 55 जागरुकता बैठकें, हिदायतों का उल्लंघन करने पर 2 मैरिज पैलेस सहित 38 मामले दर्ज, 190 चालान : नवजोत सिंह माहल
200 के करीब पंचायतों व वार्डों में पाबंदियों को मुकम्मल तौर पर लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित
होशियारपुर :  पंजाब सरकार की ओर से कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए जारी नई पाबंदियों संबंधी जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने जनहित के मद्देनजर लोगों को पुरजोर अपील की कि किसी भी हालत में कोरोना वायरस संबंधी स्वास्थ्यम प्रोटोकाल के पालन में कोई लापरवाही न अपनाई जाए।
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने नगर निगम होशियारपुर के मेयर, डिप्टी मेयरों, पार्षदों. सरपंचों आदि के साथ निजी तौर पर कोविड-19 के मौजूदा हिदायतों का पालन बैठक में चुने हुए प्रतिनिधियों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को अपील की कि मौजूद स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर सिविल व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाए ताकि लोगों को इस वायरस से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस की ओर से शुरु किए गए जागरुकता अभियान के अंतर्गत अलग-अलग अधिकारियों की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में चुने व जन प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें जारी हैं व पिछले 24 घंटों में एस.पीज,डी.एस.पीज व एस.एच.ओज की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में 55 बैठकें की जा चुकी हैं ताकि कोरोना की मार से अधिक से अधिक लोगों को समय पर सावधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले के अलग-अलग गुरुद्वारों व मंदिरों आदि के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक करने के लिए विशेष तौर पर सावधान किया जा रहा है।
पुलिस की ओर से तेज की चैकिंह संबंधी एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में होशियारपुर शहर के 2 मैरिज पैलेसों सहित 38 एफ.आई.आर दर्ज करने के साथ-साथ मास्क न पहनने के 190 चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 19 मार्च से लेकर अब तक होशियारपुर जिले में मास्क न पहनने वाले 6597 व्यक्तियों के चालान किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कफ्र्यू जारी है, जिसका उल्लंघन न किया जाए। उन्होंने समूह जिम मालिकों, स्पा सैंटरों, होटलों, रेस्टोरेंटों आदि के मालिकों को सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि रविवार को मुकम्मल लाकडाउन घोषित किया गया है, जिसके प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार न अपनाया जाए।
बैठक के दौरान मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, डी.एस.पी माधवी शर्मा, पार्षद बलविंदर कुमार बिंदी के अलावा अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।
पी.सी.आर. टीमें कर रहीं है विशेष चैकिंग: एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जन हितों को ध्यान में रखते हुए नई पाबंदियों को हर हाल में  लागू करवाने के लिए पी.सी.आर टीमों को विशेष चैकिंग करने के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि यह टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में जिमों, ढाबों, रेस्टोरेंटों आदि पर हिदायतों को पूरी तरह से अमली जामा पहनाएंगी। उन्होंने बताया कि शहर को अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में 4 क्षेत्रों में बांट कर लोगों के सहयोग से हिदायतों के पालन को यकीनी बनाया जा रहा है।
मास्क पहनने, एक दूसरे से बनती दूरी व हाथ धोना न भूलें: नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि वे अपने घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहनना  न  भूलें व बाहर जाकर सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना को दूर रखें व समय-समय पर हाथ धोना यकीनी बनाएं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ 30 ਕਿਲੋ ਚੂਰਾ ਪੋਸਤ ਅਤੇ 54 ਲੀਟਰ ਲਾਹਣ ਸਮੇਤ ਤਿੰਨ ਕਾਬੂ

ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ, 23 ਸਤੰਬਰ : ਸ਼ਹੀਦ ਭਗਤ ਸਿੰਘ ਨਗਰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਨਸ਼ਾ ਤਸਕਰਾਂ ਖਿਲਾਫ਼ ਵਿੱਢੀ ਗਈ ਕਾਰਵਾਈ ਨੂੰ ਜਾਰੀ ਰੱਖਦਿਆਂ ਬਲਾਚੌਰ ਅਤੇ ਬਹਿਰਾਮ ਇਲਾਕਿਆਂ ਵਿਚ ਚੂਰਾ ਪੋਸਤ ਅਤੇ ਲਾਹਣ ਫੜਨ ਵਿਚ ਕਾਮਯਾਬੀ ਹਾਸਲ ਕੀਤੀ ਹੈ।...
article-image
पंजाब

सरकार ने राजनैतिक दुर्भावना से बंद किया था जन मंच, लाखों शिकायतों को किया अनसुना : जयराम ठाकुर

नाम बदलना था तो पहले बदलते प्रदेश के लाखों लोगों का भला होता कांग्रेसी नेताओं ने जनमंच के ऐसे-ऐसे नाम रखें जिए सभ्य समाज में बोला नहीं जा सकता है एएम नाथ। शिमला :...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मम्मी, पापा, मेरे नंबर कम आए – आपकी गलती नहीं.. मैं मोबाइल ज्यादा देखता था : सुसाइड नोट लिख कर 17 साल के स्टूडेंट ने 15वीं मंजिल से लगा दी छलांग , मौत

गुरुग्राम    :गुरुग्राम में 17 साल के स्टूडेंट ने बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच मे सामने आया है कि मंगलवार को स्टूडेंट का CBSE बोर्ड का 12वीं का...
article-image
पंजाब

लुधियाना के पास 24311 एकड़ भूमी का अधिग्रहण पंजाब की बर्बादी का वारंट साबित होगा : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में पंजाब मंत्रीमंडल द्वारा हाल ही में लुधियाना के नजदीक 24311 एकड़ जमीन के रिहाइशी उपयोग के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!