कोविड उपचार संबंधी किसी तरह की समस्या आने पर जिला वाली हैल्पलाइन नंबरों का करें प्रयोग: अपनीत रियात

by

डिप्टी कमिश्नर ने कहा जिले के 10 अस्पतालों में किया जा रहा है कोविड मरीजों का इलाज
अस्पतालों में कोविड इलाज संबंधी उपलब्ध बैडों की जानकारी लेने के लिए हैल्पलाइन नंबर 82187-65895 पर किया जा सकता है संपर्क
आक्सीजन सिलेंडर, रेमेडेसिवर, टोसीलिजूमाब या आर.टी- पी.सी.आर की ओवर चार्जिंग, कालाबाजारी या जमाखोरी करने वालों की शिकायत के लिए  हैल्पलाइन नंबर 81466-22501 पर करें व्हाट्स एप
कफ्र्यू की गाइड लाइनज का उल्लंघन करने वालों की मोबाइल नंबर 88722-31039 , 92570-37000 पर दी जा सकती हैं जानकारी
होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों को इलाज संबंधी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और इस संबंधी जिला प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड उपचार संबंधी किसी को कोई दिक्कत न आए इसके लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन हैल्पलाइन नंबरों का लोगों को काफी लाभ भी पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज करवाने के लिए उपलब्ध बैडों की जानकारी लेने के लिए हैल्पलाइन नंबर 82187-65895 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में बैडों की संख्या के बारे में रोजाना जिला लोक संपर्क कार्यालय के फेसबुक पेज, ट्वीटर पर जानकारी सांझी की जाती है ताकि लोगों को पता चल सके कि किस अस्पताल में कितने बैड खाली है। उन्होंने बताया कि इस समय जिले के 10 अस्पतालों में कोविड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें दो सरकारी व आठ प्राइवेट अस्पताल शामिल है। इन अस्पतालों में जिला अस्पताल होशियारपुर, सिविल अस्पताल दसूहा, रवजोत अस्पताल होशियारपुर, आई.वी.वाई अस्पताल होशियारपुर, अमन अस्पताल होशियारपुर, पी.आर.के.एम मार्डन अस्पताल होशियारपुर, शिवम अस्पताल होशियारपुर, नारद अस्पताल होशियारपुर, प्रणव मल्टीस्पैशिलिटी अस्पताल मुकेरियां, एस.एस मैडीसिटी अस्पताल एंड स्कैन सैंटर मुकेरियां है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में कोविड इलाज संबंधी दवाईयों व आक्सीजन की जमाखोरी व कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला स्तर पर टीमे बनाकर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को आक्सीजन सिलेंडर, रेमेडेसिवर, टोसीलिजूमाब या आर.टी- पी.सी.आर की ओवर चार्जिंग, जमाखोरी या कालबाजारी को लेकर शिकायत है तो वे तुरंत हैल्पलाइन नंबर 81466-22501 पर व्हाट्स एप करें। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी।
अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19 से संबंधित प्रशासन की ओर से जारी कफ्र्यू की गाइड लाइनज का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, समूह या संस्था की सूचना मोबाइल नंबर 88722-31039 , 92570-37000 पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा को लेकर गाइड लाईन जारी कर पाबंदिया लगाई गई है और ऐसे में जिला वासियों के सहयोग से ही प्रशासन कोरोना पर फतेह पा सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बिंजो में मिला भाजपा उमीदवार निमिषा मेहता को जोरदार समर्थन।

गढ़शंकर – गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही भाजपा की उमीदवार निमिषा मेहता अपने साथियों के बिंजो गांव में प्रचार के लिए पहुंची। इस दौरान गांववासियों ने बड़ी संख्या में उनकी रैली में...
article-image
पंजाब

Citizens should take a pledge

Commissioner Municipal Corporation planted saplings in Ekta Nagar Gaushala Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/June 7 : Dr. Amandeep Kaur Commissioner of Municipal Corporationi nformed that with the aim of making the environment clean and pollution free, various...
article-image
पंजाब

धान की बोगस व दूसरे राज्यों से अनाधिकृत धान लाने से रोकने के लिए उडऩ दस्ते गठित

होशियारपुर, 20 अक्टूबर: जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने मौजूदा धान की खरीद के सीजन के दौरान कुछ शरारती तत्वों की ओर से धान य चावल की बोगस खरीद/दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने...
Translate »
error: Content is protected !!