ऊना, 11 अक्तूबर – माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शनार्थ हेतू पूर्व में जारी की गई एसओपी में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि कोविड-19 सुरक्षा नियमों को मध्यनजर रखते हुए ही माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में हवन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हवन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्रित करने की अनुमति नहीं होगी।