को सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने किया सम्मानित : सर्वसम्मति से बनी पंचायतों को मिलेंगे 10 लाख:-सांसद डॉ. राजकुमार

by
 होशियारपुर : दलजीत अजनोहा  :   होशियारपुर के माहिलपुर बलाक और होशियारपुर बलाक 2 के क्षेत्र में लोकतंत्र की एक ऐतिहासिक मिसाल कायम की गई जब वहां लगभग  50 पंचायतों के सभी सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए। इस अवसर पर सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने इन पंचायत सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि  सर्वसम्मति से बनी पंचायतों को माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की तरफ से 5 लख रुपए और सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल की तरफ से 5 लाख, कुल 10 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। लगभग 50 पंचायतों को 2 करोड़ 50 लाख की राशि दी जाएगी।उन्होंने सर्वसम्मति से बनी पंचायतों को आपसी सद्भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत करार दिया। इस अवसर पर उनके साथ डॉक्टर इशांक चब्बेवाल और डॉ. जितेंद्र विशेष तौर पर उपस्थित थे।डॉ. चब्बेवाल ने कहा कि इन पंचायतों का सर्वसम्मति से चयन होना इस बात का संकेत है कि स्थानीय जनता आपसी समझ, भाईचारे और सामूहिक विकास की भावना से प्रेरित है। पंचायत चुनावों में आमतौर पर प्रतियोगिता और मतभेद होते हैं, लेकिन माहिलपुर बलाक और होशियारपुर बलाक 2 की पंचायतों ने मिलजुलकर काम करने और सामूहिक नेतृत्व को प्राथमिकता देने का आदर्श प्रस्तुत किया है।सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों ने न केवल अपने क्षेत्रों में शांति और विकास के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण पेश किया है, बल्कि इस कदम को आपसी सद्भावना का प्रतीक माना जा रहा है। इन पंचायतों के गठन के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कामों में ज्यादा तेजी होगी। गांव के लोग इसे अपने लिए गर्व की बात मानते हैं कि उन्होंने बिना किसी विवाद या संघर्ष के अपने नेतृत्व को चुना है।इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. चब्बेवाल ने सभी चुने हुए पंचायत सदस्यों को फूलों के हार डालकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन सभी पंचायत सदस्यों के लिए है जिन्होंने ग्रामीण जनता के हित में सर्वसम्मति से नेतृत्व स्वीकार किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार की पंचायतें अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।सर्वसम्मति से पंचायतों के गठन के बाद से ही ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल है। गांव वालों ने इस अवसर को उत्सव की तरह मनाया। पंचायत सदस्य अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों के प्रति उत्साहित हैं और इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया है।डॉ. चब्बेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतें स्थानीय विकास और समाज की एकजुटता का प्रतीक हैं। उन्होंने सभी पंचायत सदस्यों से अपील की कि वे आपसी सहयोग और समन्वय के साथ क्षेत्र के विकास के लिए काम करें। ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर अपने प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और पंचायत सदस्यों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।इस उपलब्धि ने माहिलपुर बलाक और होशियारपुर बलाक 2 की पंचायतों को राज्यभर में एक नई पहचान दी है। अन्य क्षेत्रों के लिए यह एक उदाहरण बन गया है कि किस तरह आपसी समझ और सामूहिक हितों को प्राथमिकता देकर समाज का विकास किया जा सकता है।
 माहिलपुर बलाक और होशियारपुर बलाक 2 के इन गांव में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत
 अजनोहा, पंडोरी गंगा सिंह,खुशहालपुर, कुकोवाल, बडेल, गोपालिया, नौनितपुर, पुंज, रसूलपुर, सुभानपुर , मोतिया, मुखो मजारा, ढको, चंदेली, चक नरियल, बद्दोवाल ,चक नात्था, बुगरा, दाता, सुना, कुकड़ा,घुक्करवाल,कमोवाल,मखनगढ़, बस्सी जोड़ा,नया जट्टपुर, पुंगा,पंडोरी बीबी ,राजनी देवी ,मरनाइयां कलां , लैहली खुर्द ,बठुलाआदि शामिल है
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

होशियार सिंह से देहरा के अपमान का बदला लेगी जनता : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ओपीएस के लिए जयराम ने कर्मचारियों को दी थी चुनाव लड़ने की चुनौती,  भाजपा ने नोट के दम पर रची चुनी हुई सरकार को गिराने की साज़िश मुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस...
article-image
पंजाब

एजी अनमोल रतन सिद्धू का इस्तीफा : विनोद घई नए एडवोकेट जनरल नियुक्त

चंडीगढ़। पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पंजाब सरकार ने तुरंत एडवोकेट विनोद घई को एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया। पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट...
article-image
पंजाब

ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अड्डा झुंगियां (बीनेवाल) में रक्तदान शिविर का आयोजन, कैंप के दौरान 74 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ

गढ़शंकर- ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल द्वारा इलाके के समाजसेवी लोगों की सहायता से तथा ब्लड डोनर्स काउंसल नवांशहर के तकनीकी सहयोग से शहीद करतार सिंह सराभा की याद को समर्पित दूसरा रक्तदान शिविर...
article-image
पंजाब , समाचार

पुलिस ने 8 युवकों को किया गिरफ्तार : 4 किलो हेरोइन, 1 जिगना पिस्तौल, 2 मैगज़ीन 45 जिंदा कारतूस और 2 लाख की ड्रग्स मनी बरामद

अमृतसर :  पंजाब में सरहद पार से ड्रग्स और हथियार मंगवाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पंजाब पुलिस ने ऐसे गैंगों पर शिकंजा कसने की मुहिम चलाई है।इसी के...
Translate »
error: Content is protected !!