कौन थे दर्शन सिंह साहसी, जिनकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में कर दी हत्या… क्या थी मर्डर की वजह?

by

कनाडा : ब्रिटिश कोलंबिया के एबॉट्सफोर्ड शहर में 27 अक्टूबर की सुबह भारतीय मूल के मशहूर उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा किया कि उन्होंने दर्शन को इसलिए मारा क्योंकि वह नशे के धंधे में शामिल थे और गैंग को पैसे देने से मना कर रहे थे. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर दर्शन सिंह साहसी थे कौन और पूरा मामला क्या है।

कौन थे दर्शन सिंह साहसी?
दर्शन सिंह साहसी पंजाब के लुधियाना जिले के राजगढ़ गांव के रहने वाले थे. साल 1991 में वह बेहतर जिंदगी की तलाश में कनाडा चले गए. शुरुआती दिनों में उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए, लेकिन मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी किस्मत बदल दी. बाद में उन्होंने एक टेक्सटाइल रीसाइक्लिंग यूनिट ‘कैनम इंटरनेशनल’ (Canam International) में हिस्सेदारी खरीदी और धीरे-धीरे उसे एक वैश्विक कंपनी में बदल दिया. आज कैनम इंटरनेशनल दुनिया भर में अपने सस्टेनेबल और बिजनेस मॉडल के लिए जानी जाती है।यह कंपनी हर दिन करीब पांच लाख पाउंड कपड़ों को रीसायकल करती है और सर्कुलर टेक्सटाइल इकोनॉमी यानी कपड़ों को दोबारा इस्तेमाल करने की सोच को बढ़ावा देती है. दर्शन सिंह साहसी सिर्फ एक सफल कारोबारी ही नहीं, बल्कि समाजसेवी भी थे. उनकी कंपनी में बड़ी संख्या में पंजाबी मूल के कर्मचारी काम करते थे. उनके व्यापार के भारत के कांडला (गुजरात) में भी संचालन थे।

कैसे हुई हत्या?
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, कातिल पहले से ही साहसी के घर के बाहर घात लगाकर बैठा था. जैसे ही साहसी अपनी कार के पास पहुंचे और अंदर बैठे, सामने खड़ी एक दूसरी कार से हमलावर ने गोलियों की बौछार कर दी. घटना के तुरंत बाद सुबह करीब 9:22 बजे, एबॉट्सफोर्ड पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली. जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो साहसी गंभीर रूप से घायल थे. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह दम तोड़ चुके थे।

फायरिंग की घटना के बाद नजदीकी तीन स्कूलों को सुरक्षा के तहत बंद कर दिया गया, हालांकि किसी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचा. फिलहाल हत्या की जांच जारी है. कनाडा पुलिस ने कहा है कि यह मामला गैंगवार या वसूली के विवाद से जुड़ा हो सकता है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

तीन दिवसीय श्री शिव कथा का किया आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मोहल्ला सुंदर नगर में तीन दिवसीय श्री शिव कथा का आयोजन किया गया। जिसके अंतिम दिन में साध्वी सुश्री मीमांसा भारती ने मार्मिक आध्यात्मिक...
article-image
पंजाब

सफाई कर्मचारी आयोग सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धः चंदन ग्रेवाल

पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियों की सुनी मुश्किलें होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की रीढ़ हैं...
article-image
पंजाब

1 अकतुबर 2023 सुबह 10 बजे चलेगा ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ स्वच्छत्ता अभियान। सभी नागरिकों – संस्थाओं से राष्ट्रपिता को ‘स्वच्छांजलि’ के साथ श्रद्धांजलि देने की अपील – DC कोमल मित्तल

होशियारपुर ,28सितम्बर : महात्मा गांधी की 154वीं जयंती एक अक्टूबर को राष्ट्रिय स्तर का एक विशेष स्वच्छत्ता अभियान “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान जिले के सभी गावों...
article-image
पंजाब

अवैध माईनिंग के जरीए बोल्डर पत्थर व आर्डनेरी अर्थ माईनर मिनरल की मात्रा 71,700 मीट्रिक टन उठाने का एक क्रशर संचालक को आर-नोटिस

गढ़शंकर में करीव तीस प्रतिशत माईनिंग तो 57,200 मीट्रिंक टन का नोटिस लेकिन एसबीएस नगर में सत्तर प्रतिशत अवैध माईनिंग के बाजूद मात्र 14,500 मीट्रिक टन को नोटिस गढ़शंकर :  गढ़शंकर में करीव तीस...
Translate »
error: Content is protected !!