कौन हैं सुनंदा शर्मा, जिनका फैन को गले लगाने वाला वीडियो हुआ वायरल

by

चंडीगड़ :  पंजाब की मिट्टी से निकली आवाज़ सुनंदा शर्मा आज सिर्फ एक गायिका नहीं, बल्कि एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने मंच पर एक फैन को गले लगाकर भावनात्मक पल साझा किया।

इस वीडियो ने लोगों के दिलों को छू लिया और एक बार फिर सबकी नज़रें इस स्टार सिंगर की सादगी और विनम्रता पर टिक गईं। लेकिन सुनंदा की ये सफलता रातोंरात नहीं आई – इसके पीछे है सालों की मेहनत और संघर्ष की एक खूबसूरत कहानी।

सुनंदा शर्मा का जन्म पंजाब के फगवाड़ा में हुआ था। उनका परिवार आम मध्यमवर्गीय था और संगीत से कोई सीधा रिश्ता नहीं था। बचपन से ही सुनंदा को गाना पसंद था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यही शौक एक दिन उनका करियर बन जाएगा। कॉलेज के दिनों में वह सोशल मीडिया पर कवर सॉन्ग्स गाया करती थीं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया – और वहीं से उनकी पहचान बनने लगी।

वायरल वीडियो से मिली पहली पहचान

साल 2016 में सुनंदा ने जब “Suchcha Soorma” गाने का कवर पोस्ट किया, तो वह देखते ही देखते वायरल हो गया। उनकी आवाज़ में एक अनोखा कशिश थी जो सीधे दिल को छू जाती थी। इस गाने ने उन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में पहला बड़ा ब्रेक दिलाया। इसके बाद 2017 में उनका गाना “Patake” रिलीज़ हुआ, जिसने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज़ हासिल किए और सुनंदा रातोंरात स्टार बन गईं।

बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री ही नहीं, सुनंदा ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। उन्होंने सलमान खान की फिल्म “लवरात्रि” (अब “लवयात्री”) के गाने “Tera Naam” से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी आवाज़ में वो सादगी और उर्जा थी जिसने दर्शकों को तुरंत अपना दीवाना बना लिया।

ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व

आज सुनंदा शर्मा न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। यूके, कनाडा और अमेरिका में उनके लाइव कॉन्सर्ट्स हाउसफुल रहते हैं। हाल ही में उन्होंने BBC Asian Network पर परफॉर्म किया, जहाँ उनके देसी स्वैग और अंतरराष्ट्रीय स्टाइल की खूब तारीफ हुई। उन्होंने अपने पंजाबी लोक संगीत को मॉडर्न साउंड्स के साथ मिलाकर एक नया फ्यूजन ट्रेंड बनाया है।

वायरल वीडियो – एक सिंगर की संवेदनशीलता की झलक

इन दिनों जो वीडियो वायरल है, उसमें सुनंदा अपने एक फैन को मंच पर बुलाती हैं, जो भावुक होकर रो पड़ता है। बिना झिझक सुनंदा ने उसे गले लगाया और कहा, “तुम जैसे लोग ही मेरी असली ताकत हो।” इस पल ने सोशल मीडिया पर लाखों दिल जीत लिए। लोगों ने लिखा – “सच्चे स्टार वही होते हैं जो अपने फैंस के साथ दिल से जुड़ते हैं।”

संघर्ष, सादगी और सफलता – सुनंदा की असली पहचान

सुनंदा शर्मा की कहानी इस बात का सबूत है कि अगर हिम्मत और सच्चाई हो तो कोई सपना बड़ा नहीं होता। उन्होंने किसी फिल्मी परिवार से नहीं, बल्कि अपनी आवाज़ और मेहनत से मुकाम पाया। अपनी पंजाबी जड़ों से जुड़ी रहते हुए भी उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर भारत का नाम रोशन किया है।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

85.39 प्रतिशत अंक लेकर दीप्ति कक्षा में प्रथम : खालसा कॉलेज के एम. कॉम. चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा

गढ़शंकर- बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में चल रहे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एम.कॉम चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट शानदार रहा है। कॉलेज के कार्यकारी प्रिंसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 90 अंकों का सिलेबस जारी : दो घण्टे का मिलेगा समय

एएम नाथ।  शिमला । हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। इस लिखित परीक्षा में कुल 90 अंकों का पेपर होगा, जिसे हल करने के...
article-image
पंजाब , हरियाणा

पंजाब में कांग्रेस आखिरी सांस तक पहुंची : सुनील जाखड़

चंडीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस आखिरी सांस तक पहुंच चुकी है और कांग्रेस की ये हालत किसी और ने नहीं की है, बल्कि ऐसा उन नेताओं द्वारा अपनी ही पार्टी की जड़ें काटने के...
article-image
पंजाब

थाना प्रभारी परविंदरजीत पाल सिंह ने नशा विरोधी अभियान को बताया सफल, अब तक 30 से अधिक युवाओं को भेजा गया नशा छुड़ाओ केंद्र

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : होशियारपुर के थाना माहिल पुर क्षेत्र में नशा तस्करी और युवाओं में नशे की लत को लेकर एक विशेष बातचीत के दौरान थाना प्रभारी परविंदरजीत पाल सिंह ने कई अहम जानकारियां...
Translate »
error: Content is protected !!