कौशल विकास एवं रोजगार उन्मुखी शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताः वीरेंद्र कंवर

by

बंगाणा आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन, 725 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
ऊना, 4 सितम्बर 2022- बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार कौशल विकास तथा रोजगार उन्मुखी शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। यह बात ग्रामीण विकास व पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा आईटीआई में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं संचालित की जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर बन सके। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के युवाओं में कौशल विकसित करने के उद्देश्य से कौशल विकास भत्ता योजना के तहत 1000 रुपए प्रतिमाह तथा 50 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग आवेदक को 1500 रुपए प्रति माह की दर से 2 वर्ष के लिए कौशल विकास भत्ता प्रदान किया जा रहा है। यही नहीं, उद्योगों में काम करने वाले हिमाचली कामगारों को भी नौकरी के दौरान 2 वर्ष के लिए कौशल विकास भत्ता प्रदान किया जा रहा है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालने के पश्चात प्रदेश में विभिन्न प्रकार के निवेश को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके तहत औद्योगिक निवेश के अलावा पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों में भी प्रदेश के भीतर करोड़ों रुपए का निवेश हुआ है। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुए हैं तथा दो बार हुई ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश को अमलीजामा पहनाया गया है। सरकार के इन प्रयासों से हजारों की संख्या में प्रदेशवासियों को प्रदेश के भीतर रोजगार के अवसर हासिल हुए हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि निकट भविष्य में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव लंमलैहड़ी, चताड़ा, अजनोली, डंगोली, कमून तथा हंडोला इत्यादि गांव को भी औद्योगिक क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा, ताकि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों को उनके घर-द्वार के नजदीक ही रोजगार प्रदान किया जा सके।
इस रोजगार मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 60 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 1500 से अधिक युवक-युवतियों ने नौकरी के लिए पंजीकरण करवाया, जिनमें से 725 लोगों को विभिन्न कंपनियों ने अलग-अलग पदों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला परिषद ऊना के उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान, नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह, जिला रोजगार अधिकारी अनिता गौतम व राजेश कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने सलोह में 3.48 करोड़ रुपए से बने सब स्टेशन का किया लोकार्पण

सुखराम चैधरी ने ढक्की स्कूल में किया 79 लाख से बनने वाले 8 कमरों के ब्लॉक का शिलान्यास ऊना, 13 सितंबरः बहुद्देशीय परियोजनाएं तथा ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी ने आज हरोली विस क्षेत्र के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशा निवारण अभियान के तहत सभी को दिलाई शपथ : संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान करें सुनिश्चित – डॉ. शांडिल

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि नशा निवारण हम सब का उत्तरदायित्व है और युवा पीढ़ी को नशे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समग्र शिक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए डाइट ऊना को मिला दूसरा पुरस्कार

ऊना :  वर्ष 2021-22 में समग्र शिक्षा अभियान को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए डाइट ऊना को प्रदेश में दूसरे स्थान पर आंकते हुए ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से पुरस्कृत किया गया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत के बाद अब कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में अपना खोला कैंप कार्यालय

मंडी : मंडी सांसद कंगना रनौत के मंडी में अपना कार्यालय खोलने के बाद अब लोकसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी मंडी में अपना कैंप कार्यालय खोला है. यह...
Translate »
error: Content is protected !!