नई दिल्ली : देश की सियासत में ‘शीशमहल’ शब्द दोबारा चर्चा में है। पंजाब सरकार के बहाने बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। आरोप लगाया कि पंजाब की भगवंत मान सरकार चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल को ‘शीशमहल’ मुहैया करवा रही है।
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस घर में पंजाब के सुपर सीएम रहते हैं। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल न तो पंजाब सरकार में है और न ही वहां से विधायक है। बावजूद इसके उन्हें सेवन स्टार सुविधाओं वाला शीशमहल दिया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव हारने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को पंजाब के विभिन्न बोर्डों और आयोगों में नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके ‘शीश महल’ से हटा दिया। मगर शीश महल वाली मानसिकता अभी नहीं गई है। पंजाब के करदाताओं के पैसे से वहां के मुख्यमंत्री के कोटे के तहत शीश महल पार्ट 2 का निर्माण किया जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल पंजाब के सुपर सीएम हैं।’
शहजाद पूनावाला ने आगे आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। पंजाब की महिलाओं को पैसा भी नहीं दिया। मगर अरविंद केजरीवाल की वीवीआईपी सुरक्षा में 100 कारों का काफिला मुहैया करवाया जा रहा है। वह भले ही विधायक और सरकार में न हो, लेकिन पंजाबी की जनता के पैसों पर उनके लिए 7-स्टार सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। पूनावाला ने दावा किया, ‘दिल्ली में चुनाव हारने वाले आप नेताओं को पंजाब के बोर्ड और आयोगों में जगह दी गई है। पंजाबी करदाताओं का इस्तेमाल दिल्ली के आप नेताओं के लिए पैसे जुटाने के लिए किया जा रहा है। यही उनकी मानसिकता है।’
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल और पंजाब सरकार को घेरा
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में सीएम कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अरविंद केजरीवाल जी को मिल गई है। कल अंबाला के लिए घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठे। अंबाला से पंजाब सरकार का निजी जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया। पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी है।
कोठी में पंजाब के सुपर सीएम रहते: मालीवाल
एक अन्य पोस्ट पर मालीवाल ने लिखा, सेक्टर- 2 की कोठी, जिसमें केजरीवाल जी चंडीगढ़ में रुकते हैं, उसे कैम्प ऑफिस बताने की कोशिश हो रही है। अगर ये कैम्प ऑफिस है तो पिछले 4 साल में कितनी जनता यहां सीएम से मिलने आई? सीएम इस ऑफिस में कितनी बार बैठे। अगर ये कैम्प ऑफिस है तो इस ऑफिस में केजरीवाल जी कैसे रहते हैं? सच ये है कि इस घर में पंजाब के सुपर सीएम रहते हैं।
