क्या चंडीगढ़ में भी बना केजरीवाल का शीशमहल…सैटेलाइट फोटो से क्यों मचा हंगामा?

by

नई दिल्ली : देश की सियासत में ‘शीशमहल’ शब्द दोबारा चर्चा में है। पंजाब सरकार के बहाने बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। आरोप लगाया कि पंजाब की भगवंत मान सरकार चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल को ‘शीशमहल’ मुहैया करवा रही है।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और आरोप लगाया कि इस घर में पंजाब के सुपर सीएम रहते हैं। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल न तो पंजाब सरकार में है और न ही वहां से विधायक है। बावजूद इसके उन्हें सेवन स्टार सुविधाओं वाला शीशमहल दिया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव हारने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं को पंजाब के विभिन्न बोर्डों और आयोगों में नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नई दिल्ली स्थित उनके ‘शीश महल’ से हटा दिया। मगर शीश महल वाली मानसिकता अभी नहीं गई है। पंजाब के करदाताओं के पैसे से वहां के मुख्यमंत्री के कोटे के तहत शीश महल पार्ट 2 का निर्माण किया जा रहा है, क्योंकि केजरीवाल पंजाब के सुपर सीएम हैं।’

शहजाद पूनावाला ने आगे आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। पंजाब की महिलाओं को पैसा भी नहीं दिया। मगर अरविंद केजरीवाल की वीवीआईपी सुरक्षा में 100 कारों का काफिला मुहैया करवाया जा रहा है। वह भले ही विधायक और सरकार में न हो, लेकिन पंजाबी की जनता के पैसों पर उनके लिए 7-स्टार सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। पूनावाला ने दावा किया, ‘दिल्ली में चुनाव हारने वाले आप नेताओं को पंजाब के बोर्ड और आयोगों में जगह दी गई है। पंजाबी करदाताओं का इस्तेमाल दिल्ली के आप नेताओं के लिए पैसे जुटाने के लिए किया जा रहा है। यही उनकी मानसिकता है।’

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल और पंजाब सरकार को घेरा

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली का शीश महल खाली होने के बाद अरविंद केजरीवाल जी ने पंजाब में दिल्ली से भी शानदार शीश महल तैयार करवा लिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में सीएम कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी अरविंद केजरीवाल जी को मिल गई है। कल अंबाला के लिए घर के सामने से सरकारी हेलीकॉप्टर में बैठे। अंबाला से पंजाब सरकार का निजी जेट उन्हें पार्टी के काम से गुजरात ले गया। पूरी पंजाब सरकार एक आदमी की सेवा में लगी है।

कोठी में पंजाब के सुपर सीएम रहते: मालीवाल

एक अन्य पोस्ट पर मालीवाल ने लिखा, सेक्टर- 2 की कोठी, जिसमें केजरीवाल जी चंडीगढ़ में रुकते हैं, उसे कैम्प ऑफिस बताने की कोशिश हो रही है। अगर ये कैम्प ऑफिस है तो पिछले 4 साल में कितनी जनता यहां सीएम से मिलने आई? सीएम इस ऑफिस में कितनी बार बैठे। अगर ये कैम्प ऑफिस है तो इस ऑफिस में केजरीवाल जी कैसे रहते हैं? सच ये है कि इस घर में पंजाब के सुपर सीएम रहते हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक नीरज नैय्यर ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण….राहत व पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी : विधायक नीरज नैय्यर

एएम नाथ। चम्बा : विधायक नीरज नैय्यर ने आज शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगला, टापूंन, कुपाहडा, खज्जियार, रठियार, बकतपुर, बसौधन और कोलका में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

भतीजे ने बुआ के साथ किया बलात्कार : चाकू की नोक पर

राजकोट, 26 सितम्बर जिला राजकोट के धोराजी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां की रहने वाली एक विधवा महिला से उसके सौतेले भतीजे द्वारा दो बार चाकू की नोक पर बलात्कार करने...
article-image
पंजाब

संगरूर रैली के लिए गढ़शंकर से वर्करों का जत्था रवाना हुआ

गढ़शंकर, 10 सितम्बर पंजाब यूटी मुलाजिम तथा पैंशनर्स संयुक्त फ्रंट की संगरूर रैली के लिए गढ़शंकर से आशा वर्करों, मिड डे मील वर्करों तथा अध्यापकों का जत्था डेमोक्रेटिक मुलाजिम फेडरेशन के प्रांतीय नेता मास्टर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

संसद परिसर में बहन प्रियंका को राहुल गांधी ने रोका : SMILE आपके चेहरे पर भी आ जाएगी फिर जो किया देखकर

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। वह हाल ही में हुए उपचुनावों में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर आई हैं। लोकसभा में शपथ से प्रियंका...
Translate »
error: Content is protected !!