क्या ब्वॉयफ्रेंड पुलिस कॉन्सटेबल ने पहले निशा सोनी को मारा और फिर भाखड़ा नहर में फेंका?…..निशा की हत्या पर उठ रहे सवाल

by
मोहाली/ जोगिंदरनगर :  हिमाचल प्रदेश की युवती निशा सोनी हत्याकांड में बड़े खुलासे और दावे किए जा रहे हैं. परिजनों ने हत्याकांड के आरोपी पर बड़े आरोप लगाए हैं और ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या निशा को पहले मारा गया और फिर नहर में फेंका गया।
परिजनों ने यही दावा किया है. फिलहाल, इस मामले में आरोपी पुलिस कॉस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस केस में बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि आरोपी कॉन्सटेबल ने ही युवती को नहर में फेंकने के बाद पुलिस को कॉल किया और कहा था कि एक युवती नहर में गिर गई है।
             जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में सेक्टर-34 से फ्रेंकफिन संस्थान से एयरहोस्टेस की पढ़ाई कर रही निशा सोनी का गुरुवार को जोगिंद्रनगर के मच्छयाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया.अब इस मर्डर केस में बड़े खुलासे हो रहे हैं. युवती के पिता हंस राज सोनी ने दावा किया है कि उसका मुंह दबाने के बाद नहर में फेंका गया था. बेटी के अंतिम संस्कार के बाद पिता हंसराज सोनी ने कहा कि बेटी के दांत भी अंदर की तरफ पिचके हुए थे. आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल ने उसके गहने और मोबाइल फोन भी निकाल लिया था और फिर उसे नहर में फेंक दिया।
जोगिंदरनगर में निशा का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया 
बहन रितु सोनी ने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी बहन को ब्लैकमैल कर रहा था और खरड़ में उसके किराये के घर के पास 20 जनवरी को कार लेकर आया था. वहीं से निशा भी उसके साथ गई थी. बहन ने कहा था कि वह कुछ देर में लौट आएगी. हालांकि, बाद में फोन भी बंद हो गया था और फिर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. पिता और बहन ने निशा के हत्यारे को फांसी देने की मांग की. उधर, रोपड़ पुलिस ने आरोपी पुलिस जवान को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया है और पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
मोहाली पुलिस के आरोपी जवान को कोर्ट में पेश किया 
क्या है ये पूरा मामला :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की निशा सोनी चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की पढ़ाई कर रही थी और 10 दिन में उसका कोर्स पूरा होने वाला था. निशा की पांच माह पहले आरोपी कॉन्स्टेबल युवराज सिंह के साथ दोस्ती शुरू हुई थी. आरोपी पहले से शादीशुदा था. 20 जनवरी को उसने निशा को रोपड़ में भाखड़ा नहर में फेंक दिया था और फिर 22 जनवरी को निशा की लाश पटियाला से मिली थी. 22 साल की निशा की हत्या पर बड़े सवाल उठ रहे हैं और बहन रितु और पिता ने गंभीर आरोप लगाए।
चंडीगढ़ में सेक्टर-34 से फ्रेंकफिन संस्थान से एयरहोस्टेस की पढ़ाई कर रही थी निशा सोनी.
निशा की हत्या पर उठ रहे सवाल
निशा की मौत के लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उसे मारने के बाद नहर में फेंका गया था. क्योंकि पिता दावा कर रहे हैं कि उसके दांत मुंह में अंदर की तरफ पिचके हुए थे. साथ ही यह भी दावा कि निशा चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में आरोपी के साथ सीसीटीवी में स्पॉट हुई थी. ऐसे में यदि आरोपी को उससे बातचीत ही करनी थी तो वह इतने दूर रोपड़ क्यों गया. आरोपी ने कहा था कि वह उससे बातचीत करना चाहता है और तो वह इतने दूर 50 किमी दूर लेकर क्या बात करना चाहता था. खरड़ से पिक करने के बाद आरोपी कहां-कहां ले गया. सबसे अहम बात है कि आरोपी ने युवती को नहर में फेंकने के बाद खुद ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि एक युवती नहर में गिर गई है. यानी वह प्लानिंग के साथ आया था और यह प्लान मर्डर है।
उधर, डीएसपी रोपड़ राजपाल गिल ने बताया कि पटियाला जिले की सीमा में भाखड़ा नहर में एक युवती का शव मिला था और पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है. आरोपी पंजाब पुलिस में है और मोहाली में तैनात था. फिलहाल, उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

90 लाख रुपए की धनराशि होगी व्यय, विधानसभा अध्यक्ष ने संपर्क सड़क लाहड़ी का किया भूमि पूजन : संधारा सहित खिरडीधार और बगढ़ार क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से किया जाएगा विकसित – कुलदीप सिंह पठानिया

एएम नाथ। चंबा( बनीखेत), 6 जनवरी :   विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत सुदली में लगभग 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गांव लाहड़ी के लिए संपर्क सड़क...
article-image
पंजाब

265 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार : आरोपी से सोने की चैनी, जोड़ा सोने के टॉप्स, चांदी की चेन व अंगूठी बरामद,नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करने वाला

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने 265 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार एसआई रविंद्र सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ रावलपिंडी के पास...
हिमाचल प्रदेश

आगामी 6 दिसम्बर को गृह रक्षा विभाग का 63वां स्थापना दिवस समारोह शिमला में : कुशल चंद

एएम नाथ। चम्बा : गृह रक्षा विभाग द्वारा अपना 63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस समारोह 6 दिसम्बर 2025 को शिमला में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान सरंघीण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। यह आयोजन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भविष्य में भी पीएम मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे। बीजेपी में इसको लेकर कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं : अमित शाह

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान चरम पर पहुंच गया है। जिसको लेकर फिलहाल केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह तेलंगाना पहुंचे हुए हैं।अमित शाह ने इस...
Translate »
error: Content is protected !!