खरड़ : बीकाणा ब्लड सेवा समिति(रजि) दुारा बीकाणा की शान, रक्तवीरों का सम्मान के तहत नेशनल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन राजस्थान के बीकानेर में किया। जिसमें विभिन्न ब्लड डोनेशन से संबंधित नैशनल कोआर्डीनेटरों को सम्मानित किया गया।
उकत नेशनल अवार्ड सेरेमनी में लांयस ब्लड एंड वैल्फेयर सुसायिटी, खरड़ की और से मीना शर्मा ने हिस्सा लिया। मीना शर्मा को बीकाणा ब्लड सेवा समिति(रजि) दुारा ब्लड डोनेशन के काम में नेशनल स्त्तर पर अहम भूमिका निभाने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उकत सेरेमनी में नेशनल कोआर्डीनेटर मीना शर्मा ने कहा कि हम सभी को देश सहित समस्त विशव में ब्लड डोनेट करवाने के लिए जागरूकता मुहिंम चलानी चाहिए ताकि ब्लड की कमी के कारण किसी जान ना जा सके। उन्होंने कहा ब्लड डोनेशन सबसे बड़ा दान है आप के ब्लड की एक बूंद किसी की जान वचा सकता है और वह पल आपके लिए सबसे सुखद पलों में से एक होगा। जिससे आपको आत्मीय शांति मिलेगी। सभी के ब्लड का रंग एक है और ब्लड हम सभी में भेदभाव की मानसिकता को भी दूर करता है। क्योंकि कभी भी कोई नहीं पूछता कि यह ब्लड किसका है।
खरड़ की मीना शर्मा को बीकानेर में बीकाणा ब्लड सेवा समिति दुारा आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी में किया गया सम्मानित
Jun 29, 2022