एएम नाथ। बैजनाथ : उतराला के सोकडू बिनवा डैम के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। कार में पपरोला और उतराला के युवक सवार बताए जा रहे थे।
मृतक पपरोला के हैं। बताया जा रहा है कि कार पपरोला के एक फोटोग्राफर की है। उसमें फोटोग्राफर सहित उसकी दुकान में काम करने वाला एक युवक, पपरोला का ही एक अन्य युवक और दो उतराला के युवक सवार थे।
