गढ़शंकर : बबर अकाली मेमोरियल खालसा करलेज गढ़शंकर के 11 विधार्थियों ने शिरोमणी गुरूदुारा प्रबंधक कमेटी दुारा ली जाती धार्मिक परिक्षा में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। कालेज की प्रिसीपल प्रो. लखविंदरजीत कौर ने बताया कि कालेज का धार्मिक परिक्षा का नतीजा शानदार रहा। उन्होंने बताया कि धर्म प्रचार कमेटी दुारा घोषित नतीजों में 11 विधार्थियों ने अग्रणी रह कर वजीफा प्राप्त करने के अधिकारित हो गए है। जिन्में गयारवीं कक्षा के अंकित ऐरी, रूपिंद्र कौर, कमलजोत, रोजी, मीना कुमारी, बाहरवीं की गुरसिमरन कौर,बीएससी बीएड की जसप्रीत कौर, बीकाम की अर्शदीप कौर, बीएसी बीएड के सिमरन व तरनप्रीत कौर, बीसीए की सतवीर कौर शामिल है। उन्होंने कहा कि इन विधार्थियों के ईलावा अच्छे अंक लेकर पास हुए विधार्थियो को सर्टीफिकेट व मैडल दिए जाएगे।