गढ़शंकर। बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज के एनसीसी कैडिटस को प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने एनसीसी के सी सर्टीफिकेट वितरित किए। एनसीसी कैडिट चिराग के सीनियर अफसर बनने पर रैंक सेरेमनी भी की गई। कालेज के एनसीसी युनिट के इंचार्ज लैफटीनेंट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष कालेज के एनसीसी के नौ कैडिटस ने सी सर्टीफिकेट की परिक्षा दी थी और सभी कैडिटस ने परिक्षा में पास एनसीसी का तीन वर्ष का र्कोस पास कर लिया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने एनसीसी का र्कोस पूरा करने वाले कैडिटस को वधाई दी और उनके अच्छे भविष्य की शुभ कामनाएं दी। इस दौरान कंवर कुलवंत सिंह प्रमुख कार्मस विभाग, सुपिरिटेंडेंट परमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो 12 एनसीसी का र्कोस पूरा करने वाले कैडिटस के साथ प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा व लैफटीनेंट गुरप्रीत सिंह।
खालसा कालेज के एनसीसी कैडिट चिराग बने सीनियर अफसर, नौ कैडिटस ने प्राप्त किया सी सर्टीफिकेट
भास्कर न्यूज। गढ़शंकर। बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज के एनसीसी कैडिटस को प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने एनसीसी के सी सर्टीफिकेट वितरित किए। एनसीसी कैडिट चिराग के सीनियर अफसर बनने पर रैंक सेरेमनी भी की गई। कालेज के एनसीसी युनिट के इंचार्ज लैफटीनेंट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष कालेज के एनसीसी के नौ कैडिटस ने सी सर्टीफिकेट की परिक्षा दी थी और सभी कैडिटस ने परिक्षा में पास एनसीसी का तीन वर्ष का र्कोस पास कर लिया। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने एनसीसी का र्कोस पूरा करने वाले कैडिटस को वधाई दी और उनके अच्छे भविष्य की शुभ कामनाएं दी। इस दौरान कंवर कुलवंत सिंह प्रमुख कार्मस विभाग, सुपिरिटेंडेंट परमिंदर सिंह आदि मौजूद थे।
खालसा कालेज के एनसीसी कैडिट चिराग बने सीनियर अफसर, नौ कैडिटस ने प्राप्त किया सी सर्टीफिकेट
Aug 20, 2021