गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के एनसीसी युनिट दुारा समाजिक गतिविधियों के लिए गांव बीरमपुर को अडोपिट किया। जिसका रसमी शुभांरंभ कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा व सरपंच कुलविंदर कौर ने लिखती किया। कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा ने एनसीसी युनिठ दुारा गांव में समाजिक गतिबिधियां शुरू करने की प्रशंसा की तो सरपंय कुलविंदर कौर ने एनसीसी युनिट को हर तरह का सहयोग देने का विश्वास दिलाया। एनसीसी युनिट के इंचार्ज लैफटीनेंट गुरप्रीत सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडि गांव बीरमपुर में पौदारोपण करने, नशे के खिलाफ जागरूकता मुहिंम, वारिश के पानी की संभाल, आखों व शरीर के अन्य अंगो को दान करने के लिए लोगो को जागरूक करेगें। इस समय सेवानिवृत प्रेम लाल भी मौजूद थे।
खालसा कालेज गढ़शंकर के एनसीसी युनिट दुारा समाजिक गतिविधियों के लिए गांव बीरमपुर को अडोपिट किया
Jul 30, 2021