गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर के सोशल साईस विभाग के विधार्थियों दुारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां का शिक्षिक टूर लगाया। इस समय बीए के विधार्थियों ने शहीद भगत सिंह के घर व मयुजियम में जाकर एतिहास के बारे में जानकारी इकत्र की। इस समय हिस्ट्री विभाग के प्रमुख प्रो. लखविंदरजीत कौर, डा. अरविंदर कौर, प्रो. प्रियंका कंवर व प्रो. वीनस विधार्थियों के साथ थे।