गढ़शंकर। बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज, गढ़शंकर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कालेज के बौमेन सैल व सोशल सांईस विभाग दुारा लैकचर का आयोजन किया गया। जिसमें एडवोकेट रूबल ने महिलाओं को अधिकारों व इंडियन पीनल कोड में महिलाओं को दिए गए विशेष अधिकारों व उस संबंधी दी गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की और मौजूद छात्राओं व महिला स्टाफ दुारा पूछे गए स्वालों के जबाव दिए। इस दौरान प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने एडवोकेट रूबल का अभार प्रकट किया और कहा कि अधिकारों के बारे जानकारी रखने व अधिकारों को लेने के साथ साथ हमें अपने फर्जो को भी बाखूवी निभाना चाहिए। सोशल सांईस विंग के प्रमुख प्रो. लखविंदरजीत कौर ने महिला दिवस को मनाने को जरूरी बताते हुए महिला दिवस को मनाए जाने के पीछे के तथ्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। लैकचर के संचालन का काम डा. अरविंदर कौर ने किया।
फोटो: एडवोकेट रूबल को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह।