माहिलपुर : श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में एसजीजीएस खालसा कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विभिन्न स्ट्रीम में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्य के लिए कन्सललिग सेल स्थापित किया गया है ताकि नए छात्रों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। कॉलेजिएट स्कूल के कॉर्डिनेटरप्रो संदीप सैनी ने बताया कि कोविड19 के चलते सरकार के दिशा निर्देशों के तहत दाखिला प्रकिया चल रही है और ऑनलाइन क्लासेस भी जल्द शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं व कालेज के फोन नंबर पर बात कर सकते हैं। इस दौरान चंदन राणा, गुरजीत सिंह, जसदीप कौर, अशोक कुमार व हरप्रीत कौर भी उपस्थित थे।