गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंस्टीटियुट आफ इंजीनियर के सहयोग के साथ वौमेन सैल दुारा शिक्षा का स्त्री शक्तिकरण में योगदान विषय पर बैवीनार करवाया गया। बैवीनार में मुख्य प्रवक्ता पंजाबी युनीवर्सिटी, पटियाला की सहायक प्रोफैसर डा. जगपीत कौर ने कहा कि शिक्षिक होने की इंमर्पोटस की जानकारी दी। मुख्यतिथि जुवलिन जसटिन र्बोड चंडीगढ़ की सदस्य डा. मदनजीत कौर सहोता व पंजाबी युनीवर्सिटी पटियाला की डीन इंटरनैशनल ने महिलाओं की मौजूद स्थिति बारे में विचार प्रकट किए। डैंटल कारपोरेशन सैकरामैटो यूएसए से इंजीनियर सतवीर कौर रूपराय ने बैवीनार पर महिलाओं के लिए शिक्षा का अवश्यक बताया। प्रो. लखविंदर कौर ने आए हुए सभी अतिथियों का अभार प्रकट किया।