गढ़शंकर : माता गुजर कौर व साहिबजादों की लासानी शहादत को समर्पित शिरोमणी गुरूदुारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चल रहे स्कूलों व कालेजों में गुरमित समागम करवानेतथा गुरमित चेतना मार्च सजाए जाने को मुख्य रखते हुए स्थानीय बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह की देखरेख में कालेज के गुरूदुारा साहिब में शहीदी दिवस को समर्पित गुरमित समागम करवाया गया व समागम की समाप्ति के बाद गुरमित चेतना मार्च निकाला गया। गुरमित सेतना मार्च पूरे शहर में से होता हुया वापिस गुरूदुारा साहिब में आकर समाप्त हुया। समागम दौरान जपुजी साहिब, चौपई साहिब व आंनद साबि के जाप के उपरांत प्रो. रायदीप सिंह दुारा संगत को गुरवाणी कीर्तन के साथ निहाल किया और विधार्थी प्रिंस सिंह ने शहीदी इतिहास प्रति अपने विचार रखे। अंतरराष्ट्रीय प्रचारक ज्ञानी बलवीर सिंह चंगियाड़ा व प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने माता गुजर कौर जी तथा साहिबजादों की लासानी शहादत प्रति जानकारी देते हुए संगत को शहादत से प्रेरणा लेने को कहा। कालेज से सजाए गए गुरमित मार्च दौरान प्रो. हरविंदर कौर, प्रो. रायदीप सिंह, और विधार्थियों ने शब्द गायन किया। समागम तथा गुरमित चेतना मार्च में कालेज स्टाफ तथा विधार्थियों के ईलावा श्री गुरू तेग बहादर सीनियर सैकंडरी स्कूल गढ़ाशंकर के विधार्थी व स्टाफ भी शामिल हुए।
132 : कालेज के गुरूदुारा साहिब में शहीदी दिवस को समर्पित गुरमित समागम के बाद निकाला गया गरमित चेतना मार्च।
खालसा कालेज में गुरूदुारा साहिब में शहीदी दिवस को समर्पित करवाया गुरमित समागम
Dec 23, 2022