गढ़शंकार । बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु गोविंद सिंह जी तथा भगत रविदास जी के प्रकाश पर्व के संबंध में वार्षिक गुरमति समागम करवाया गया। कालेज गुरुद्वारा साहिब में करवाए समागम के दौरान श्री सहज पाठ के भोग उपरांत छात्रा रणजीत कौर, अर्शदीप कौर तथा पायल द्वारा कीर्तन किया गया तथा छात्रा अर्शदीप कौर तथा पायल द्वारा कीर्तन किया गया, उपरांत कवियश्री पेशकश की। इस मौके पर छात्रा प्रियंका ने होला मोहल्ले के इतिहास पर जानकारी सांझा की। समारोह में कालेज प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को गुरु साहिबान के फलसफों से परिचित करवाते हुए गुरमति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर धार्मिक अध्यापक अमृतपाल सिंह ने धार्मिक गतिविधियों पर रोशनी डाली तथा प्रोफैसर रायदीप सिंह द्वारा स्टेज का संचालन बाखूबी किया गया।
समारोह में प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह द्वारा 11वीं कक्षा के नान मैडीकल ग्रुप में क्रमवार प्रथम व दूसरा स्थान अर्जित करने वालीं गुरसिमरन कौर एवं परिधि लंब, मैडिकल में नंदिनी राणा एवं साजिया पैटी, काम्र्स में रोहन बंगा एवं कोमल तथा आट्र्स में प्रथम एवं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले जसवंत सिंह अर्जित सिंह का मैडल सहित सम्मान किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों को बलवीर सिंह यादगारी स्कालरशिप के चेक भी बांटे गए।