गढ़शंकर:बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह की अगुआई मेंं सोशल सांईस विभाग दुारा युवक मेले के नियमों के मुताविक विर्धाथियों के रंगोली व लिखाई के मुकावले करवाए गए। ढाई घंटे दो रंगोली मुकावले में हिस्सा लेने वाली छात्राओं में एजूकेशन विभाग की छात्राओं मनीषा राणी, मनमीत कौर व बंदना देरी ने क्रमवार पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। हाथ लिखत(लिखाई)मुकावले में हिस्सा लेने वाले विधार्थियों ने अपने दुारा चुनी गई पंजाबी, हिंदी व अंग्रेजी भाषा में से एक में हिस्सा लिया। जिसमें बीएससी बीएड के चौथे समैस्टर की संजना ने पहला, बीएससी बीएड तीसरे समैसटर की सुनैना ने दूसरा व बीएससी समैस्टर कामनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इन मुकावलों में अग्रणी रहने वाली छात्राओं को प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने सर्टीफिकेट तिरित किए। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने इन मुकावलों की सराहना करते हुए कहा कि विधार्थियों को विभिन्न तरह के मुकावलों में हिस्सा ले कर अपनी प्रतिभा को उभारने चाहिए। मुकावलों की देख रेख समाजिक शिक्षा विभाग की प्रमुख लखविंदरजीत कौर व फाईन आर्टस विभाग की प्रमुख प्रो. सिमरप्रीत कौर ने की तो मंच संचालन की भूमिका प्रो. सोनिका ने निभाई। इस समय प्रो. जसपाल सिंह भी मौजूद थे।
खालसा कालेज में रंगोली मुकावले में मनीषा व लिखाई में संंजना रही प्रथम
Nov 10, 2021