गढ़शंकर :
बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के साइंस तथा एजुकेशन विभाग द्वारा विद्यार्थियों का विदायगी समारोह करवाते हुए विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर साइंस विभाग द्वारा चलाई जा रही आई.आई.आई. सोसायटी आफ साइंस स्टूडेंट्स द्वारा विद्यार्थियों की वार्षिक कारगुजारी के आधार पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर विद्यार्थी प्रतीक को स्टूडैंट्स आफ की ईयर, मुस्कान को बेस्ट स्टूडैंट इन अकादमिक, सह-पाठ्यक्रम क्षेत्र में जसवीर कौर, सामाजिक कार्यों के लिए चिराग को पुरस्कार हेतु चुना गया। सोसायटी द्वारा छात्रा सपना तथा आंचल को वजीफे के चैक दिए गए। छात्रा सिमरन को मिस फेयरवैल तथा कंवर जय सिंह को मिस्टर फेयरवैल चुना गया। प्रिंसिपल डा. बलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करते हुए साइंस तथा एजुकेशन विभाग में कोर्स मुकम्मल करने जा रहे विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
खालसा कालेज में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित
Jun 16, 2022