गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में हर भाषा में नए शब्दों, नए संकल्पों के अधिकांश की तथा उनके उचारण में आ रहे अधिकांश बदलावों को मुख्य रखते हुए कार्यो वाली जगहों पर साफट सकिलड की इंम्पोर्टस संबंधी फैकलटी प्रोग्राम की शुरूआत की गई। प्रोग्राम के पहले सैशन की शुरूआत समय प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले विभिन्न स्कूलों, कालेजों व अध्यापकों को स्वागत किया और सार्फ सकिडल् की इस समय महत्तता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फैकलटी डिवैलप्मेंट प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को अंग्रेजी भाषा की नई बातों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। प्रोग्राम के मुख्य व्क्ता प्रो. दीपिका ठाकुर ने कालेज के इस काम को फैकलटी के विकास के लिए काम करने की बचनवद्धता को दर्शाता है। प्रोग्राम का संचालन कोआर्डीनेटर प्रो. नवदीप सिंह दुारा किया गया।
फोटो: 132 प्रोग्राम की मुख्य व्क्ता प्रो. दीपिका ठाकुर का स्वागत करते हुए प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह व अन्य।