होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा व्यक्तित्व विकास करियर एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की के पूर्व प्रोफेसर डॉ. गुरशरण सिंह रंधावा विशेष वक्ता के रूप में पहुंचे। डॉ. गुरशरण सिंह रंधावा ने अपने जीवन के उदाहरण देकर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को अपने जीवन में छोटे पदों से ऊपर उठकर उच्च पदों पर नियुक्त होने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जीवन में सफलता के अनेक अवसर मिलते हैं, लेकिन कमाई का आसान साधन चुनने के बजाय कड़ी मेहनत करनी चाहिए और भारत के आई.ए एस. स्तर के पदों के योग्य बनना चाहिए। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा मैडम अरजिंदर कौर ने डॉ. गुरशरण सिंह रंधावा का आगमन के लिए धन्यवाद किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर जी ने विद्यार्थियों को डॉ. गुरशरण सिंह रंधावा से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।