गढ़शंकर, 10 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में डायरेक्टरेट ऑफ़ एजूकेशन के निर्देशों पर कॉलेज के कैरियर गाइडेंस तथा प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित छह दिवसीय रोजगार योग्यता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा के नेतृत्व में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा नंदी फाउंडेशन के सहयोग से कॉलेज के विद्यार्थियों को व्यापारिक तथा पेशावर हुनर विकास संबंधी उत्साहित करने हेतु करवाए गए इस कार्यक्रम में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा नंदी फाउंडेशन तथा महेंद्रा प्राईड क्लासरूम के सहयोग से करवाए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुदीप घोष ने अपनी सूझ-बूझ तथा जिंदगी के तजुर्बे सांझा करते विश्वास, पेशावर शिष्टाचार तथा करियर की तैयारी संबंधी विचार पेश किये। प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा ने मुख्य वक्ता सुदीप घोष का सम्मान करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किये। उन्होंने अपने संबोधन में इंजीनियर सुखविंदर सिंह सचिव शिक्षा तथा डायरेक्टरेट ऑफ़ एजूकेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते नौजवान महिलाओं को हुनरमंद बनाने हेतु कार्यक्रमों की भूमिका पर बल दिया। कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर गुरप्रीत सिंह ने धन्यवादी भाषण देते कार्यक्रम दान हिस्सेदारों का धन्यवाद करते उनके अटूट समर्थन की प्रशंसा की। प्रो. किरनजीत कौर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंच संचालन करते भागीदारों को महत्वपूर्ण रोजगार योग्यता तथा जीवन हुनर के लिए शिक्षित करने संबंधी विचार पेश किये। इस मौके प्रो. लखविंदरजीत कौर, प्रो. हरविंदर कौर, डॉ. मुकेश शर्मा. डॉ. प्रीति इंदर सिंह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।