गढ़शंकर, 19 जनवरी: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में कॉलेज के शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण कौशल एवं सर्वोत्तम शिक्षण सहायता संबंधी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में विभाग के 43 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में भाग लिया। स्किल इन टीचिंग प्रतियोगिता में टीचिंग ऑफ पंजाबी प्रतियोगिता में बलजीत ने पहला, मानसी ने दूसरा और लोटस ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह टीचिंग ऑफ इंग्लिश में हरनीत कौर ने पहला, सुनीता ने दूसरा और पायल ने तीसरा स्थान हासिल किया। गणित शिक्षण में जतिन कुमार कैंथ को प्रथम, वर्षा को द्वितीय तथा मनीषा गांगर को तृतीय स्थान मिला। विज्ञान शिक्षण में कोमल को पहला, जतिन कुमार कंठ को दूसरा और हिमांशी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। सामाजिक अध्ययन शिक्षण में पायल को पहला, नवरूप को दूसरा और सुमिति को तीसरा स्थान मिला। बेस्ट टीचिंग एड प्रतियोगिता के पंजाबी विषय की टीचिंग में बलजीत ने पहला, अमनदीप कौर ने दूसरा और सिमरन ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंग्रेजी शिक्षण में नवरूप ने प्रथम, ईशा ने द्वितीय तथा सुमिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह टीचिंग ऑफ मैथमेटिक्स में अनिकेत शर्मा को पहला, मनमीत कौर को दूसरा और जतिन कुमार कैंथ को तीसरा स्थान, टीचिंग ऑफ साइंस में गुरपिंदर कौर को पहला, मनमीत कौर को दूसरा और साक्षी को तीसरा स्थान मिला। सामाजिक अध्ययन शिक्षण में पायल ने प्रथम, नवरूप ने द्वितीय तथा सुमिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर और विभागाध्यक्ष डाॅ. संघा गुरबख्श कौर ने पुरस्कार वितरित करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।