गढ़शंकर, 25 दिसम्बर : तप अस्थान श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक तीर्थ श्री खुरालगढ़ साहिब में शहीद भाई संगत सिंह जी की शहादत को समर्पित कीर्तन दीवान सजाया गया जिसमें बाबा केवल सिंह ने कीर्तन के माध्यम से संगत को शहीद बाबा संगत सिंह जी के इतिहास से जोड़ा। उन्होंने बताया कि बाबा संगत सिंह चमकौर युद्ध में मुगल सेना से लड़ते हुए शहादत प्राप्त की। उन्होंने बताया कि धन्य गुरु गोबिंद सिंह जी ने बाबा संगत सिंह जी की छाती पर अपनी कलगी, तोड़ा और रेशमी लिबास अपने हाथों से बाबा संगत सिंह जी के शीश पर सजा कर अपना रूप बख्शा था। धन बाबा संगत सिंह की शहादत सुनहरी अक्षरों में लिखी गई है। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष बाबा केवल सिंह चाकर, चेयरमैन डॉ. कुलवरन सिंह, सरपंच रोशन लाल, बाबा नरेश सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह वाहिदपुर, चौ जीत सिंह, कैशियर बाबा हरभजन सिंह, सतपाल सिंह, बिंदर सिंह, डॉ. .जसवीर विक्की आदि मौजूद रहे।
श्री खुरलगढ़ साहिब में बाबा संगत सिंह का शहीदी दिवस मनाया : बा संगत सिंह चमकौर युद्ध में मुगल सेना से लड़ते हुए शहादत प्राप्त दी थी –
Dec 25, 2023