चंडीगढ़ : अवैध2 माइनिंग पर भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है तथा कई क्रशल सील कर दिए हैं। माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस द्वारा माइनिंग अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई तथा इसके तुरंत बाद खेड़ा कलमोट के सभी क्रशर सील कर दिए गए एवं ठेकेदारों को चेतावनी दी गई है कि वह बकाया राशि तुरंत माइनिंग विभाग को जमा करवाएं।
बैठक में माइनिंग मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि आम लोगों को वाजिब दामों पर रेत मुहैया करवाने के लिए माइनिंग विभाग अमृतसर व मोगा में स्वै-संचालित माइनिंग साइटें शुरु करेगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार दागी अफसरों किसी भी प्रकार से सहन नहीं करेगी।