रिलायंस मॉल समक्ष 109वें दिन धरना जारी गढ़शंकर : स्थानीय रिलायंस मॉल समक्ष कुल हिंद किसान सभा द्वारा दिया जा रहा निरंतर धरना आज 109वें दिन भी जारी रहा। जोगिंदर पाल सरपंच गज्जर की अध्यक्षता में आज की रैली को दर्शन सिंह मट्टू प्रांतीय उपाध्यक्ष, गुरनेक सिंह भज्जल प्रांतीय सचिव कुल हिंद किसान सभा ने संबोधित करते कहा कि खेती विरोधी तीनों कानूनों को रद्द करवाने के लिए व एमएसपी को कानूनी मान्यता दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके सुभाष मट्टू उपाध्यक्ष जनवादी स्त्री सभा ने संबोधित करते कहा कि मांगें माने जाने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके हरभजन सिंह गुलपुर ने मंच संचालन किया। इस मौके दर्शन सिंह, जुझार सिंह सरपंच, हरभजन सिंह, जसविंदर सिंह, करनैल सिंह, गुरमेल सिंह, अवतार सिंह, अजीक थिंद, महिंदर सिंह, रनजीत सिंह, गोल्डी पनाम, हजूरी रागी भाई करनैल सिंह, सुरजीत कुल्लेवाल, राजिंदर सिंह सरपंच भज्जल, चौ. सरबजीत, जरनैल सिंह आदि हाजिर थे।