गढ़शंकर : पंजाब व हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पंजाब हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर लोक सभा चुनावों के मद्देनजर की जा रही नाकेबंदी तहत गढ़शंकर और हरोली पुलिस द्वारा पंजाब के कोकोवाल मज़ारी व हिमाचल प्रदेश के बाथड़ी के बॉर्डर पर सयुंक्त नाका लगाया। होशियारपुर के एसपी सरबजीत सिंह बाहिया दोनों प्रदेशों की लगाए इंटरस्टेट नाकों की चेकिंग की और नाके लगाने वाले अधिकारीयों व् कर्मचारियों को निर्देश दिए।
उक्त नाके दौरान डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह व हिमाचल प्रदेश के हरोली के डीएसपी मोहन लाल रावत की अगुआई में लगाए इस नाके पर एसएचओ गढ़शंकर गुरिंदरजीत सिंह नागरा , एक्साइज इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह और हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना टाहलीवाल के एसएचओ अशोक कुमार मौजूद रहे। डीएसपी परमिंदर सिंह ने बताया यह नाके लोक सभा चुनावों में गैरकानूनी गतिविधियों रोकने के लिए लगाए जा रहे है। उन्हीनों बताया कि अवैध तौर पर पैसे, गैरकानूनी हथियारों को दोनों साइड आने जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होनों कहा कि कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ कानून मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।