गढ़शंकर : प्रशासन द्वारा गढ़शंकर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सख्ती की जा रही है। गढ़शंकर के वार्ड नंबर 4 मोहल्ला भट्टां रामा (मंदिर के समीप) माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस जोन में केवल इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएमओ डॉक्टर चरनजीत पाल ने बताया कि इस जोन में एक ही परिवार के छह सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इस मोहल्ले को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज गढ़शंकर में केवल 3 ही पाजिटिव मामले सामने आए हैं जिससे अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की हिदायतों का सख्ती से पालन करें ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके।
गढ़शंकर का वार्ड नंबर 4 मोहल्ला भट्टां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
Feb 25, 2021