गढ़शंकर: जज कालोनी गढ़शंकर की रहने वाली जसप्रीत कौर पुत्री प्रगट सिंह चार्टड अकाऊटैंट वनी। सरकारी हाई स्कूल पनाम से हाई स्कूल से दसवीं व बारहवीं करने के बाद बबर अकाली मोमोरियल खालसा कालेज से बीकाम कर चुकी जसप्रीत कौर ने कउ़ी मिहनत कर चार्टड अकाऊटैंट की परिक्षा नवंबर 2020 में दी थी। इंस्टीटयुट आफ चार्टड अकाऊटैंट आफ इंडिया दुारा अव घोषित नतीजे में जसप्रीत कौर ने सीए की परिक्षा पास की। जसप्रीत कौर ने बताया कि सीए बनने का मेरा सुपना था जो कड़ी मिहनत के कारण पूरा होने से आज मैं ख्ुाश हूं। उन्होंने कहा कि मिहनत और इच्छाशक्ति से इंसान कोई भी मंजिल प्राप्त कर सकता है। जसप्रीत कौर की माता शविंद्र कौर ने कहा कि जसप्रीत कौर का शुरू से ही सीए बनने का सपना था जिसके लिए जसप्रीत ने दिन रात कर मंजिल हासिल की तो आज हमारे लिए सबसे बड़ा खूशी का दिन है।
फोटो: जसप्रीत कौर सीए बनने पर उसकी माता शविंद्र कौर उसका मूंह मीठा करवाते हुए।
गढ़शंकर की जसप्रीत बनी चर्टड अकाऊटैंट
Feb 05, 2021