गढ़शंकर, 4 फरवरी : गढ़शंकर क्षेत्र के तीन गांवों में बाइक सवार लुटेरों द्वारा महिलाओं की बालियां झपटने का समाचार है। जानकारी अनुसार शनिवार की शाम को गढ़शंकर के गांव बडेसरों, पदराना तथा रामपुर बिल्ड़ों में यह घटना घटी। सीसीटीवी कैमरे में कैद बाइक पर सवार दो लुटेरे महिला की बालियां झपटकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से लोगों में भय का माहौल है और दिनों दिन चोरी तथा लूट की घटनाओं से लोग सहमें हुए हैं। गांव रामपुर बिल्ड़ों में लूट के बाद पुलिस को सूचित किया है। उधर पुलिस कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है। पीड़ित महिलाओं के पहचान सामने नहीं आई है।