गढ़शंकर : फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब के कमिश्नर अभिनव त्रिखा के दिशा निर्देशों पर विभाग द्वारा दवाईओं की दुकानों के औचक चेकिंग करने के शुरू किए अभियान तहत आज गढ़शंकर तहसील में बिभिन्न ईलाकों में ड्रग कंट्रोलर अफसर एंव जोनल लाईसैंसिग अथारिटी बलराम लूथरा के मांर्ग दर्शन में ड्रग इस्पेक्टर नवदीप कौर ने दवाईयों की दुकानों की चैकिंग की। ड्रग कंट्रोलर अफसर एंव जोनल लाईसैंसिग अथारिटी बलराम लूथरा सभी को नियमों के मुताविक काम करने के निर्देश दिए।
ड्रग कंट्रोलर अफसर एंव जोनल लाईसैंसिग अथारिटी बलराम लूथरा ने मैडीकल स्टोरों को निर्देश दिए कि सभी दवाईयों की दुकानों पर फार्मासिस्ट को होना अनिवार्य है। इसलिए सभी दुकानों पर फार्मासिस्टों का दुकान पर होना जरूरी है। इसके ईलावा दवाईयों को वेचने के समय बिल काटे जाए और दवाईयों की खरीदने व वेचने का रिर्काड पूरी तरह रखा जाए। शिडुयल एच-1 का रिकार्ड रखा जाए। किसी भी तरह से नियमों की अवहेलना करने वाले कैमिस्ट के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
गढ़शंकर तहसील में ड्रग विभाग ने दवाईओं की दुकानों की औचक चेकिंग : ड्रग कंट्रोलर अफसर एंव जोनल लाईसैंसिग अथारिटी बलराम लूथरा सभी को नियमों के मुताविक काम करने के दिए निर्देश
Sep 19, 2024