गढ़शंकर ।
हलका गढ़शंकर से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता जगतार सिंह कितणा ने हलका विधायक जय किशन रौड़ी तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का गढ़शंकर को दो फायर ब्रिगेड वाहन दिए जाने का आभार व्यक्त किया। जगतार सिंह कितणा ने कहा कि सरकार ने पिछले काफी समय से लटकती आ रही फायर ब्रिगेड वाहन संबंधी मांग को पूरा करके लोगों को राहत पहुंचाई है। जिसके अभाव में आग लगने जैसी घटनाओं में स्थानीय लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आप सरकार के गठन के बाद विधायक जयकिशन रौड़ी हलके की सभी समस्याओं के समाधान को लेकर सक्रिय हैं।