गढ़शंकर नगर कौंसिल में सर्वसमिति से हुए चुनाव में त्रिभंक दत्त ऐरी को अध्यक्ष व सोम नाथ बंगड़ को बरिष्ठ उपाध्यक्ष व बिमला देवी वनी उपाध्यक्ष

by

भाजपा आऊट अकाली दल बादल नुकरे  बसपा इन
गांव चक्क सिंघा के सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों व भज्जलां के सरपंच रजिंद्र सिंह का पर्स चोरी
गढ़शंकर   : गढ़शंकर नगर कौंसिल अध्यक्ष, बरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद के लिए सर्वसमिति से हुए चुनाव में काग्रेस के त्रिभंक दत्त ऐरी अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी के सोम नाथ बंगड़ बरिष्ठ उपाध्यक्ष तो बसपा की पत्नी बिमला देवी उपाध्यक्ष चुनी गई। इस दौरान आप के विधायक जय कृष्ण रोड़ी ने भी सर्वसमिति के पक्ष में रहे। एसडीएम गढ़शंकर हरबंस सिंह की देखरेख में संपन हुए चुनाव में सबसे सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई।  इसके बाद चली चुनावी प्रक्रिया में दीपक कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए त्रिभंक दत्त ऐरी के नाम का प्रस्ताव रखा तो करनैल सिंह ताईद कर किया, बरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार ने सोम नाथ बंगड़ का प्रस्ताव रखा तो करनैल सिंह ताईद कर दिया। जिसके बाद सुमित सोनी ने बिमला देवी के नाम का प्रस्ताव रखा तो उसे भी सोम नाथ बंगड़ ने ताईद कर दिया। जिसके बाद तीनों के नाम पर सर्वसमिति से तय हो गया। नवनिवार्चित अध्यक्ष त्रिभंक दत्त ऐरी ने कहा कि शहर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी और सभी को साथ लेकर चलेगे। आज का चुनाव शांति और सर्वसमिति से सभी पार्षदों का अभार प्रकट करता हूं। बरिष्ठ उपाध्यक्ष सोम नाथ बंगड़ ने कहा सर्वसमिति से चुनाव होने के लिए सभी ने सहयोग दिया और हमारा पहला काम विकास रहेगा और इसके लिए हमारा पहला काम साफ सुथरा प्रशासन देना और शहरियों की सभी समस्याओं को सुन कर उनका समाधान पहल के अधार पर करवाने की प्राथमिक्ता रहेगी।
भाजपा आऊट अकाली दल बादल नुकरे  बसपा इन: सर्वसमिति से हुए चुनाव में नगर कौंसिल में पहली बार हुया कि भाजपा का कोई पार्षद जीता ही नहीं था तो आकली दल बादल के पदाधिकारी की पत्नी बतौर निर्दलीय जीती थी लेकिन उसे भी कोई पद नहीं मिल सका तो उसने भी सर्वसमिति के पक्ष में ही हस्ताक्षर किए। यहां आम आदमी पार्टी के बरिष्ठ नेता और छेहवीं वार जीते सोम नाथ बंगड़ बरिष्ठ उपाध्यक्ष बनने में कामयाव हो गए तो बसपा की पहली बार नगर कौंसिल कें ऐट्री हुई थी तो पहली बार ही बिमला देवी को उपाध्यक्ष का पद मिल गया।
दो सरपंचो के परस चोरी: नवनिवार्चित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को वधाई देने नगर कौंसिल कार्यालय पहुंचे ब्लाक समिति गढ़शंकर की चैयरपर्सन के पति और गांव चक्क सिंघा के सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों व भज्जलां के सरपंच रजिंद्र सिंह का पर्स जेब कतरों ने चोरी कर लिया। इस बात का उन्हें पता चला जव सभी वहां से निकल गए। सरपंच कुलदीप ढिल्लों ने बताया के बेटी की फाईल बनवाने के लिए चंडीगढ़ जाना था तो पर्स में 35 हजार और डाकुमैंट थे। सरपंच रजिंद्र सिंह भज्जलां ने बताया कि उसके पर्स में ढाई तीन सौ रूपए ही थे लेकिन पैन कार्ड, अधार कार्ड, एटीएम व अन्य जरूरी कागजात थे। एसएचओ ईकबाल सिंह ने कहा कि सीसीटीवी की फुटेज देख कर चोरो को पहचान का उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने सभी नवनिवार्चित पदाधिकारियों को वधाई देते हुए कहा कि सभी तरेह पार्षदों को साथ लेकर गढ़शंकर शहर के विकास के कार्य में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने सर्वसमिति से हुए चुनाव के लिए सभी पार्षदों को वधाई दी।

विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी नवनिवार्चित पदाधिकारियो के साथ
सरपंच कुलदीप सिंह ढिल्लों व सरपंच रजिंद्र सिंह भज्जलां पर्स चोरी होने के जानकारी देते हुए।

 

You may also like

पंजाब

पंजाब में 13 सीटों पर इन दिग्गजों का होगा आहमने सहमने का मुकाबला : 26 महिलाओं सहित कुल 328 उम्मीदवार मैदान में – मतदान के लिए 70 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

चंडीगढ़ : पंजाब में 13 लोकसभा सीट और चंडीगढ़ की एकमात्र सीट के लिए कल शनिवार को मतदान होगा, जिसमें ‘इंडिया गठबंधन’ के सहयोगी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी...
पंजाब

200 रुपए के लिए पति-पत्नी ने की युवक की बेरहमी से हत्या : शराब का कारोबार करते है पति पत्नी

डेरा बाबा नानकः पंजाब सरकार अवैध देशी शराब की तस्करी रोकने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन शराब के लेनदेन को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक कोडू मसीह पर शराब व्यापारी और...
पंजाब

सही वास्तु नकारात्मक विचारों के चक्रव्यूह में नहीं फंसने देगा : डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  वर्तमान युग में बदलाव के परिपेक्ष में मानव मस्तिष्क में अति तीव्रता से अनेका अनेक विचार उत्पन्न हो रहे हैं । इन विचारों में भवन की वास्तु का वैज्ञानिक आधार होता...
Uncategorized , पंजाब

माता राजनी देवी जिनका वार्षिक भंडारा व जागरण 11 मार्च को करवाया जा रहा : महंत जसबीर गिरी

माता राजनी देवी जिनका वार्षिक भंडारा व जागरण 11 मार्च को करवाया जा रहा है/महंत जसबीर गिर होशियारपुर/दलजीत अजनोहा जिला होशियारपुर के गांव राजनी के प्राचीन और इतिहासिक मंदिर माता राजनी देवी में वार्षिक...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!