गढ़शंकर, 21 जुलाई। थाना गढ़शंकर पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 506 ग्राम हेरोइन, साढ़े पांच हजार रुपये की ड्रग मनी, डिजिटल कांटा बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ गढ़शंकर बलजिंदर सिंह ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा, एसपी (इन्वेस्टिगेशन) सरबजीत सिंह बाहीयां की हिदायतों मुताबिक बदमाशों, नशा तस्करों और डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह मंड के के निर्देशानुसार एक बड़ी मुहिम में सफलता हासिल की गई। जब वह डल्लेवाल से पिपलीवाल रोड पर बाबा पीर के स्थान के पास आए तो जैन कार नंबर पीबी-10-बीएल-1188 को विकास सिंह उर्फ विक्की पुत्र दविंदर सिंह निवासी गांव बीनेवाल और राजेश कुमार उर्फ घासू पुत्र स्व कमलजीत निवासी गांव पिपलीवाल थाना गढ़शंकर को गिरफ्तार कर उनके पास से 506 ग्राम हेरोइन और एक डिजिटल कांटा और साढ़े पांच हजार रुपये ड्रग मनी बरामद कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 21,61,85 के तहत मामला दर्ज कर कर लिया गया एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । जिसके बाद और खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि विक्की पुत्र दविंदर सिंह निवासी गांव बीनेवाल के खिलाफ पंजाब व हिमाचल प्रदेश में पहले भी नौ मामले और राजेश कुमार उर्फ घासू पुत्र स्व कमलजीत निवासी गांव पिपलीवाल के खिलाफ चार मामले पंजाब के अलग-अलग थाने में पहले भी दर्ज हैं।
गढ़शंकर पुलिस का बड़ा एक्शन – 506 ग्राम हेरोइन, साढ़े पांच हजार रुपये ड्रग मनी बरामद : कार सवार दोनों युवक गिरफ्तार, एक के खिलाफ 9 दूसरे के खिलाफ 4 मामले एनडीपीएस के पहले भी हे दर्ज
Jul 21, 2024