गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस दुारा डीजीपी पंजाब के आदेशों व होशियारपुर के एसएसपी सरताज चाहल के दिशा निर्देषों पर सुवह आठ वजे से दोपहर दो वजे तक अपरेशन सील-4 चलाया गया। जिसमें गढ़शंकर के डीएसपी दलजीत सिंह खख, एसएचओ इंस्पेकटर जै पाल सिंह, माहिलुपर के एसएचओ बलजिंदर ङ्क्षसंह, पुलिस चौकी बीनेवाल के इंचार्ज लखबीर सिंह दुारा अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ इंटर स्टेट नाका कोकोवाल मजारी व इंटरस्टेट नाका गांव मैहिंदवानी में हिमाचल प्रदेश पुलिस के थाने हरोली की पुलिस के साथ तालमेल के साथ लगाया गया।
डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख ने उकत जानकारी दते हुए बताया कि शक्की हालत में आते जाते लोगो की चैकिंग, गैर काूननी नशीले पदार्थो, गैरकानूनी शराब आदि की इंटरस्टेट समगलिंग रोकने के लिए यह नाकाबंदी की गई है। डीएसपी दलजीत सिंह खख ने बताया कि अपरेशन सील-4 दौरान कुलविंदर सिंह उर्फ गोगी पुत्र स्वर्गीय महिंद्र सिंह निवासी लंगेरी को लंगेरी रोड़ माहिलपुर के निकट से 275 ग्राम हेरोईन सहित ग्रिफतार कर माहिलुपर थाने में एफआईआर नंबर 204, एनडीपीएस एकट तहत दर्ज कर लिया गया।
फोटो : डीएसपी दलजीत सिंह खख व एसएचओ जै पाल सिंह व अन्य इंटरस्टेट नाकों पर गाडिय़ों की चैकिंग करते हुए और नाकों पर डयुटी दौरान।
गढ़शंकर पुलिस ने चलाया अपरेशन सील-4 : 275 ग्राम हेरोईन सहित एक ग्रिफतार
Sep 10, 2023