गढ़शंकर, 23 जनवरी : गढ़शंकर पुलिस ने एक चोरी के ट्रैक्टर ट्राली सहित एक चोर को दबोचा है। जानकारी अनुसार थाना गढ़शंकर में तैनात एएसआई महेंद्र पाल ने पुलिस पार्टी सहित अड्डा गोलियां में नाकाबंदी की हुई थी। मुखबर की इत्लाह अनुसार मोहम्मद सत्तू पुत्र मेला वख्श निवासी गांव वलीमा थाना चब्बेवाल चोरी किए गए ट्रैक्टर के पीछे चोरी की ट्राली जोड़कर गढ़शंकर की ओर आ रहा है। पुलिस ने अड्डा गोलियां में नाकाबंदी कर आरोपी मोहम्मद सत्तू को चोरी के ट्रैक्टर-ट्राली समेत काबू करके अपराधिक धारा 379 सहित मामला दर्ज किया है।
गढ़शंकर पुलिस ने चोरी की ट्रैक्टर ट्राली समेत एक को दबोचा
Jan 23, 2024