गढ़शंकर, 23 मई: गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक युवक को 10 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए एसएचओ पुलिस थाना गढ़शंकर इंस्पेक्टर जयपाल ने बताया कि संदीप मलिक आईपीएस एसएसपी होशियारपुर द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम तहत डॉ मुकेश कुमार एसपीडी होशियारपुर के नेतृत्व में तथा जसप्रीत सिंह उप पुलिस कप्तान सब डिवीजन गढ़शंकर की हिदायतों के अनुसार इंस्पेक्टर जयपाल की निगरानी में एएसआई ओंकार सिंह पुलिस चौकी बीनेवाल थाना गढ़शंकर ने समेत पुलिस पार्टी गश्त दौरान गांव डल्लेवाल से गगनदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गुरु नानक नगर नवांशहर को काबू कर उससे 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। उसके खिलाफ अपराधिक धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर दोषी को अदालत में पेश कर तथा पुलिस रिमांड हासिल कर गहराई से जांच की जा रही है।