गढ़शंकर: गढ़शंकर के बंगा चौक में वीके अस्पताल के संचालक डा. विशेष लंब का आज गढ़शंकर बस अड्डे के निकट शमशान घाट में अंतिम संसकार कर दिया गया। दो दिन पहले डा. विशेष लंब का देहांत हो गया था। उनके शव को मुख्यागिनी उनके बेटे डा. राघव लंब ने दी। इस दौरान उनकी धर्म पत्नी डा. सरोज लंब, एडवोकेट सतीश लंब, विधायक जय कृष्ण सिंह रोढ़ी, भाजपा नेता निमषा मेहता, पवन लंब, एडवोकेट दिवंकर लंब, मनुज लंब,पवन लंब, हरबंस सचदेवा, नगर कौंसिल गढ़शंकर के पूर्व अध्यक्ष रजिंद्र सिंह शूका, ठेकेदार कुलभूशन शौरी, भाजपा नेता सुनील कुमार लवली खन्ना, एडवोकेट पंकज कृपाल, सौरभ शर्मा, योगेश सरपाल, सौरभ हाडां, डा. जंग बहादर सिंह राय, गौतम, बलजिंदर सिंह, विजय हाडां, सन्नी लंब व मनी लंब आदि मौजूद थे।
फोटो: संसकार दौरान अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे गणमान्य
गढ़शंकर में डा. विशेष लंब का अंतिम संसकार, बेटे डा. राघव लंब ने दी मुख्यागिनी
Mar 05, 2022