गढ़शंकर : गत रात्रि गढ़शंकर शहर के मुख्य बाजार में एक बरतन की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। दमकल गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया किंतु तब तक बहुत नुकसान हो चुका था। आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक मेन बाजार में लूथरा बरतन स्टोर (काला बरतन वाला) की दुकान के पीछे स्थित गोदाम में आग लग गई। दुकानदार अनुसार उसका करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ। जनहानि होने से बचाव रहा। गौरतलब है कि यह शहर का मुख्य बाजार है और यहां बड़ी संख्या में कपड़े, किराना आदि की दुकानें होने के साथ-साथ रिहायशी इलाका भी है। दुकान मालिक काला लूथरा ने बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी सुबह करीब 5.45 बजे मिली। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।