गढ़शंकर, 27 जनवरी: गढ़शंकर में सब डिवीजन स्तरीय गणतंत्र दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय एसडीएम गढ़शंकर श्री संजीव कुमार ने शिरकत की और राष्ट्रीय झंडा फहराया। उन्होंने परेड का मुआयना किया और सलामी ली। उन्होंने संबोधित करते हुए सभी देशवासियों को 77 में गणतंत्र दिवस की बधाई दी और शहीदों की कुर्बानियों पर प्रकाश डालते उनके सपनों का साकार करने के लिए आजादी को बरकरार रखने के लिए योगदान डालने को कहा। इस समारोह में विशेषातिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के हल्का संगठन प्रभारी व ओएसडी माननीय डिप्टी स्पीकर विधानसभा पंजाब श्री चरणजीत सिंह चन्नी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन बलदीप सिंह सैनी, पीए हरजिंदर सिंह धंजल, गुरलाल सैला, सोमनाथ बंगड़ आदि ने शिरकत की। इस मौके विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों तथा पुलिस की टुकड़ी ने शानदार परेड की। स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। मुख्यातिथि व विशेषातिथियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों तथा विभिन्न क्षेत्रों में योगदान डालने वाली सख्शियतों को सम्मानित किया गया। समागम में अन्य के साथ जज सहिबान मनु मित, रसिका विज, तहसीलदार कुलविंदर सिंह, ईओ संजीव कुमार, बीडीपीओ गढ़शंकर मनजिंदर कौर, बीडीपीओ माहिलपुर राजेंद्र कौर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी हरी कृष्ण गंगड़, किसान कमलजीत सिंह जस्सोवाल, क्षेत्र के पूर्व सैनिक, ब्लॉक समिति सदस्य, जिला परिषद मेंबर, बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी व स्टाफ उपस्थित था। इस मौके मंच संचालन विजय कुमार भट्टी तथा मनजीत लल्लियां द्वारा बाखूबी किया गया।
