गढ़शंकर : 14 फरवरी को नगर कौंसिल के होने जा रहे चुनाव की घोषणा के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने गतिविधियां तेज कर दी है। नगर कौंसिल के चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद शहर के अधिकतर वार्डों में लोग पूर्व पार्षदों की कारगुजारी से ना खुश नजर आ रहे हैं। इस संबंध में जमीनी हकीकत जानने के लिए शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया गया। जिसमें शहर के वार्ड नंबर 5 के निवासियों ने बताया कि हमारा पार्षद चुनाव जीतने के बाद वार्ड में काम कराने के जगह ऑस्ट्रेलिया जाकर बैठ गया और अब तक नहीं लौटा और हम बार्ड वासियों को छोटे-छोटे कामों के लिए अन्य पार्षदों के पीछे घूमना पड़ रहा
है। वार्ड नंबर 6 के लोग गंदे पानी की निकासी को लेकर परेशान नजर आए तो यहां से चुनावी मैदान में उतरने के इच्छुक परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि पार्षद रहने वालों ने बार्ड की समस्याओं की और ध्यान ही नहीं दिया। वार्ड नंबर 7 में विकास कार्य नजर आ रहे है। । वार्ड नंबर 8 में भी विकास कार्य हुए दिखाई दे रहे है । इस वार्ड के पूर्व पार्षद विजय कुमार हांडा ने कहा कि वह पिछले 10 साल से लगातार इस वार्ड में पार्षद है उन्होंने माना कि इस बार में अभी भी कुछ काम अधूरे पड़े हैं जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।