गढ़शंकर। श्री गुरू रविदास जी के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल श्री ख्ुारालगढ़ साहिब को आ रही संगत की गाड़ी पीबी-07वी-3444 गढ़ीमानसोवाल खुरालगढ़ में से खड्ड से निकलते रोड़ पर पलट गई। जिससे चालक एक परिवार के ही पांच श्रद्धालू व चालक रणजीत सिंह किदां सहित छे लोग घायल हो गए। घायलों का गुरू घर की डिस्पैंसरी में प्राथमिक ईलाज करवा कर प्रबंधक कमेटी ने वाहन का प्रबंध कर उन्हें घर पहुंचाया। घायल माहिलपुर के गांव चंबल कलां से संबंधित है। श्री गुरू रविदास जी के ऐतिहासिक धार्मिक स्थल श्री ख्ुारालगढ़ साहिब की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह ने हादसे पर प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए कहा कि सरकार व पीडब्लयूडी विभाग की घटीया कारगुजारी ही दुर्घटना का कारण है। सडक़ पर बड़ बड़े पड़े गड्डे है और यह ही कारण गाड़ी के पलटने का बना।
गढ़ीमानसोवाल खुरालगढ़ की खड्ड में से निकलते रोड़ पर श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी चालक सहित छे घायल
Feb 19, 2021