एएम नाथ। मंडी, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेरी मंच मंडी में आयोजित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति तथा हिमाचली संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह स्थल को देश प्रेम और उत्साह से सराबोर कर दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मंडी , डीएवी स्कूल मंडी, केन्द्रीय विद्यालय मंडी तथा इंडस ग्लोबल पब्लिक स्कूल मंडी, बाल आश्रम भरनाल के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल मंडी की छात्राओं ने नाटक के माध्यम से चिट्टे के विरुद्ध जागरूकता का सशक्त संदेश दिया तथा नशे के खिलाफ सरकारी प्रयासों की जानकारी साझा की। वहीं इंडस ग्लोबल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ गीत की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ‘प्यारा हमारा वतन, सबसे प्यारा हमारा वतन’ गीत से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह में देश प्रेम का संचार किया। इसके उपरांत बाल आश्रम भरनाल के बच्चों ने ‘आजादी का जश्न है पल बलिदानों का, शुक्र करो भारत के वीर जवानों का ’ गीत के माध्यम से वीर शहीदों को नमन किया।

केन्द्रीय विद्यालय मंडी के विद्यार्थियों ने योग के करतबों की आकर्षक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा स्वस्थ जीवन के लिए नशा छोड़ने का संदेश दिया। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह की छात्राओं ने मंडी नगर का मशहूर नागरीय नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी की छात्राओं ने हिमाचली लोक नृत्य गिद्दा से खूब तालियां बटोरीं।
