गढ़शंकर, 23 सितंबर : गवर्नमेंट टीचर्स युनियन ब्लॉक गढ़शंकर की टीम ने सिरमौर अध्यापक संगठन गवर्नमेंट टीचर्स युनियन पंजाब के जिला होशियारपुर के अध्यक्ष अमनदीप शर्मा के उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) बनने पर होशियारपुर के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के प्रितपाल सिंह चौटाला को होशियारपुर के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत व घोषित किए जाने पर बधाई दी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार गोयल, महासचिव राज कुमार गढ़शंकर, जिला नेता नरेश कुमार, प्रैस सचिव हरदीप कुमार ने कहा कि प्रितपाल सिंह चौटाला के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बनने से अध्यापकों के मुद्दों का बेहतर ढंग से समाधान हो सकेगा। प्रितपाल सिंह चौटाला इससे पहले सर्व शिक्षा अभियान और रमसा शिक्षक संघ की जिला व राज्य कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में गवर्नमेंट टीचर्स युनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में सेवाएं निभा रहे थे। अब कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बनने के बाद वे नई ऊर्जा के साथ शिक्षकों के मुद्दों को उठाएंगे।
