चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की योजना बना ली थी, जिसमें दो दिन पहले शंभू और खनोरी बॉर्डर से किसान मोर्चा को जबरन उठाए जाने और किसानों को गिरफ्तार करने जैसे मुद्दे शामिल हैं।
बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर आए कांग्रेस विधायक
बजट सत्र के पहले दिन यानी आज सिर्फ राज्यपाल का अभिभाषण रखा गया था। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के विधायक अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर आए। ऐसे में जब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे, तो विपक्ष के नेता ने उन्हें टोका और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वह किसानों और जवानों के पक्ष में नारे लगा रहे थे।