ग़दरी वीरांगना बीबी गुलाब कौर जी की शहादत शताब्दी पर भव्य आयोजन, समाजसेविका सुरिंदर कुमारी कोछड़ को किया गया सम्मानित

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : ग़दर आंदोलन की महान वीरांगना बीबी गुलाब कौर जी की शहादत के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहीद भगत सिंह शिक्षा सेवा सोसाइटी की ओर से एक भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीनियर ट्रस्टी बहन सुरिंदर कुमारी कोछड़ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जगमोहन सिंह (शहीद भगत सिंह के भांजे एवं अध्यक्ष, जनवादी अधिकार समिति), सुरिंदर कुमारी कोछड़ (ट्रस्टी, देश भगत यादगार कमेटी), सरदार रणजीत सिंह औलख (सदस्य, देश भगत यादगार कमेटी) और प्रसिद्ध पंजाबी लेखक व चिंतक सरदार तलविंदर सिंह हीर ने की।

समारोह में कई विद्वानों, साहित्यकारों और समाजसेवियों ने ग़दर आंदोलन में बीबी गुलाब कौर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. चरणजीत कौर, श्रीमती रंजीत कौर महिमूदपुर, साहित्यकार व गायक धर्मिंदर मसानी, राजकुमार महल खुरद और सतपाल सलोह ने अपने विचार रखे और बीबी गुलाब कौर के बलिदान को नमन किया।

कार्यक्रम में बिबा नेहा, श्रीमती बलविंदर कौर, मैडम गुरविंदर कौर, डॉ. हरीकृष्ण, कोच सरबजीत सिंह, बलवीर सिंह और जसप्रीत कौर नंगल ने अपनी कविताओं व प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालन की ज़िम्मेदारी प्रसिद्ध कवि और गायक अमरदीप बंगा ने निभाई।

इस अवसर पर होशियारपुर जिले के बुल्लोवाल से आए सरदार बहादुर सिंह सिद्धू और उनकी धर्मपत्नी जतिंदर कौर सिद्धू को भी सम्मानित किया गया। बहादुर सिंह सिद्धू ने अब तक 68 बार रक्तदान किया है जबकि उनकी पत्नी 33 बार रक्तदान कर चुकी हैं। यह जोड़ा होशियारपुर जिले का पहला सबसे सक्रिय रक्तदाता जोड़ा माना जाता है और इन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख हैं:
रणवीर सिंह राणा, कुलबीर सिंह पाबला, जसवीर सिंह बुल्लोवाल, सुरिंदर सिंह खालसा, बूटा सिंह महिमूदपुर, मैडम हरप्रीत अरोड़ा, रिचा रानी, सुनीता रानी मंगूवाल, डॉ. बलदेव बीका, एडवोकेट नितिन कुमार, पत्रकार दीदार क्षेत्रा, जसवीर सिंह मंगूवाल, तलविंदर शेरगिल (प्रगतिशील लेखक संघ), दीप कलेर, जसवंत खड़कड़, रेशम कलेर, परमजीत सिंह चहल, कलविंदर खटकड़, बलवीर कौर, रूपिंदर सिंह राहो, एवं अन्य।

इसके अतिरिक्त आशा वर्कर यूनियन, तार्कशील सोसाइटी, पंजाब पेंडू मज़दूर यूनियन, साहित्यिक संस्थाएं एवं सामाजिक संगठनों की कई प्रमुख हस्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर ग़दरी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चोरी की बाइक सहित एक गिरफ्तार

गढ़शंकर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ थाना गढ़शंकर जैपाल ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर...
article-image
पंजाब

जंगल मे अवैध खनन माफिया द्वारा बनाये अवैध रास्ते के कारण बने बाढ़ जैसे हालात : तेज रफ्तार पानी ने वन वनस्पति की नष्ट

गढ़शंकर, 14 जुलाई : पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद रामपुर की पंचायत द्वारा जंगली रकबे से हिमाचल प्रदेश के क्रेशर संचालको को दिए अवैध रास्ते से आये तेज रफ्तार से बारिश के...
article-image
पंजाब

करोड़ों रुपए का फंड आप की सरकार वापिस ले गई , जिससे शहर का विकास हो रहा प्रभावित : पूर्व कैबिनेट मंत्री अरोड़ा 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा  : पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ब्रह्म शंकर जिंपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार से होशियारपुर...
Translate »
error: Content is protected !!