ग़दरी वीरांगना बीबी गुलाब कौर जी की शहादत शताब्दी पर भव्य आयोजन, समाजसेविका सुरिंदर कुमारी कोछड़ को किया गया सम्मानित

by

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : ग़दर आंदोलन की महान वीरांगना बीबी गुलाब कौर जी की शहादत के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहीद भगत सिंह शिक्षा सेवा सोसाइटी की ओर से एक भव्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीनियर ट्रस्टी बहन सुरिंदर कुमारी कोछड़ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जगमोहन सिंह (शहीद भगत सिंह के भांजे एवं अध्यक्ष, जनवादी अधिकार समिति), सुरिंदर कुमारी कोछड़ (ट्रस्टी, देश भगत यादगार कमेटी), सरदार रणजीत सिंह औलख (सदस्य, देश भगत यादगार कमेटी) और प्रसिद्ध पंजाबी लेखक व चिंतक सरदार तलविंदर सिंह हीर ने की।

समारोह में कई विद्वानों, साहित्यकारों और समाजसेवियों ने ग़दर आंदोलन में बीबी गुलाब कौर और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. चरणजीत कौर, श्रीमती रंजीत कौर महिमूदपुर, साहित्यकार व गायक धर्मिंदर मसानी, राजकुमार महल खुरद और सतपाल सलोह ने अपने विचार रखे और बीबी गुलाब कौर के बलिदान को नमन किया।

कार्यक्रम में बिबा नेहा, श्रीमती बलविंदर कौर, मैडम गुरविंदर कौर, डॉ. हरीकृष्ण, कोच सरबजीत सिंह, बलवीर सिंह और जसप्रीत कौर नंगल ने अपनी कविताओं व प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालन की ज़िम्मेदारी प्रसिद्ध कवि और गायक अमरदीप बंगा ने निभाई।

इस अवसर पर होशियारपुर जिले के बुल्लोवाल से आए सरदार बहादुर सिंह सिद्धू और उनकी धर्मपत्नी जतिंदर कौर सिद्धू को भी सम्मानित किया गया। बहादुर सिंह सिद्धू ने अब तक 68 बार रक्तदान किया है जबकि उनकी पत्नी 33 बार रक्तदान कर चुकी हैं। यह जोड़ा होशियारपुर जिले का पहला सबसे सक्रिय रक्तदाता जोड़ा माना जाता है और इन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें प्रमुख हैं:
रणवीर सिंह राणा, कुलबीर सिंह पाबला, जसवीर सिंह बुल्लोवाल, सुरिंदर सिंह खालसा, बूटा सिंह महिमूदपुर, मैडम हरप्रीत अरोड़ा, रिचा रानी, सुनीता रानी मंगूवाल, डॉ. बलदेव बीका, एडवोकेट नितिन कुमार, पत्रकार दीदार क्षेत्रा, जसवीर सिंह मंगूवाल, तलविंदर शेरगिल (प्रगतिशील लेखक संघ), दीप कलेर, जसवंत खड़कड़, रेशम कलेर, परमजीत सिंह चहल, कलविंदर खटकड़, बलवीर कौर, रूपिंदर सिंह राहो, एवं अन्य।

इसके अतिरिक्त आशा वर्कर यूनियन, तार्कशील सोसाइटी, पंजाब पेंडू मज़दूर यूनियन, साहित्यिक संस्थाएं एवं सामाजिक संगठनों की कई प्रमुख हस्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर ग़दरी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Kot Fatuhi Police Intensify Vigil

Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha/Oct.2 : Assistant Sub-Inspector Sukhwinder Singh, in-charge of Kot Fatuhi Police Post under Mahilpur Police Station, while speaking to senior correspondent Daljit Ajnoha, informed that strict vigil has been deployed in all...
article-image
पंजाब

डॉ. कमलजीत सिंह, ग्रीन प्लैनेट के संस्थापक, AIM (एग्रो इनपुट मैन्युफैक्चरर्स) एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य के रूप में साझा किया विज़न

जालंधर/दलजीत अजनोहा : बरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार से विशेष बातचीत के दौरान, ग्रीन प्लैनेट के संस्थापक और चेयरमैन डॉ. कमलजीत सिंह ने AIM (एग्रो इनपुट मैन्युफैक्चरर्स) एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव के रूप में...
article-image
पंजाब

यह कहाँ का इन्साफ … पाकिस्तान से भेजे ड्रोन के मौत के शिकार हुई महिला के परिवार को पांच लाख : नकली शराब पीने से मरने वालो के परिवारों को दस दस लाख और नौकरी : अमरप्रीत लाली

गढ़शंकर। नकली शराब पीकर मरने वाले को दस दस लाख और नौकरियां दिए जा रहे और पाकिस्तान से आये ड्रोन से मौत का शिकार हुई महिला के परिवार को सिर्फ पांच लाख देने की...
article-image
पंजाब

पंजाब सरकार से जवाब तलब : पंजाब के एडवोकेट जनरल को 10 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का भी आदेश

चंडीगढ़ :   पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लाडोवाल सहित चार टोल बंद करने के खिलाफ एनएचएआई की अर्जी पर सरकार से जवाब तलब कर पंजाब के एडवोकेट जनरल को अगली सुनवाई 10 जुलाई...
Translate »
error: Content is protected !!